बेहतर काम करने वाले का सम्मान जरूरी - डॉ विनोद
सिविल सर्जन रांची डॉ विनोद कुमार ने कहा है कि 2010 के बाद झारखंड में पोलियो का एक भी मरीज नहीं मिला है. यह रांची और राज्य के लिए सकारात्मक बात है. ऐसे में बेहतर काम करने वाले लोगों का सम्मान कर उनका हौसला बढ़ाना हमारी जिम्मेदारी है.सम्मान लक्ष्य को पूरा करने में देता है ऊर्जा
सम्मानित होने के बाद सहिया रीता सोनी, सुभद्रा देवी एवं एएनएम तारा तिर्की ने राज्य सरकार और स्वास्थ विभाग का धन्यवाद किया है. सभी ने एक सुर में कहा कि सम्मान लक्ष्य को पूरा करने के लिए और ऊर्जा देता है.ये रहे मौजूद
सदर अस्पताल में आयोजित इस कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार, डीआरसीएचओ डॉ शशिभूषण खलखो, एसीएमओ डॉ आरएन शर्मा, डॉ अनूप राजत, डब्ल्यूएचओ एवं चिकित्साकर्मी शामिल हुए. इसे भी पढ़ें – झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-165-crore-eggs-are-eaten-in-schools-yet-48-children-are-malnourished/">झारखंड: स्कूलों में खाते हैं 165 करोड़ के अंडे, फिर भी 48 फीसदी बच्चे कुपोषित [wpse_comments_template]

Leave a Comment