Search

राष्ट्रीय पहल: शुक्रवार को इंटीग्रेटेड फार्मिंग क्लस्टर की होगी शुरूआत

Ranchi: दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत इंटिग्रेटेड फार्मिंग क्लस्टर का शुभारंभ शुक्रवार को किया जाएगा. इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन हेहल स्थित सर्ड कैंपस में किया जाएगा. झारखंड स्टेट लाईवलीहुड प्रमोशन सोसाईटी द्वारा आयोजित इस कार्यशाला में नेशनल रूरल इकोनॉमिक ट्रांसफोर्मेशन प्रोजेक्ट (एनआरईटीपी) अंतर्गत इटिग्रेटेड फार्मिंग क्लस्टर पहल का शुभारंभ केंद्रीय ग्रामीण विकास सचिव एन एन सिन्हा करेंगे. इस अवसर पर एनआरईटीपी के क्रियान्वयन से जुड़े विभिन्न राज्यों के सीईओ भी शिरकत करेंगे. इस पहल से सखी मंडल की महिलाओं की आमदनी में उल्लेखनीय बढ़ोतरी करने का उद्देश्य है. ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त सचिव चरणजीत सिंह एवं नीता केजरीवाल भी कार्यशाला को संबोधित करेंगी. इसे भी पढ़ें- खूंटी">https://lagatar.in/khunti-phoolo-jhano-blessings-scheme-became-a-new-ray-of-hope-mehndi-devi-started-a-new-life-by-leaving-the-sale-of-hadiya-daru/">खूंटी

: फूलो-झानो आशीर्वाद योजना बनी आशा की नयी किरण, हड़िया-दारु की बिक्री छोड़ मेहंदी देवी ने शुरू की नयी जिंदगी
कार्यशाला के बारे में बताते हुए ग्रामीण विकास सचिव झारखंड सरकार मनीष रंजन ने कहा के विभिन्न अभिनव आजीविका कार्यक्रमों की जानकारी कार्यशाला में साझा किया जाएगा. एनआरईटीपी से समुदाय को होने वाले फायदे की जानकारी एवं विभिन्न प्रयासों के बारे में चर्चा की जाएगी. कार्यशाला के बाद विभिन्न राज्यों से आये प्रतिनिधि एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय के अधिकारी खूंटी में क्षेत्र भ्रमण कर आजीविका के विभिन्न गतिविधियों को देखेंगे एवं समुदायिक कार्यों की जानकारी लेंगे. कार्यशाला में एनआरईटीपी परियोजना अंतर्गत इटीग्रेटेड फार्मिंग क्लस्टर के जरिये एनआरईटीपी राज्यों की ग्रामीण महिलाओं को आजीविका के बहुआयामी साधनों से जोड़ा जा सकेगा. इसे भी पढ़ें-डीएवी">https://lagatar.in/sanskrit-shloka-competition-on-the-sacrifice-day-of-swami-shraddhanand-in-dav/">डीएवी

में स्वामी श्रद्धानंद के बलिदान दिवस पर संस्कृत श्लोक प्रतियोगिता
[wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp