Ranchi : मोरहाबादी में चल रहे राष्ट्रीय खादी एवं सरस महोत्सव 2022 - 23 में अब तक 50 हजार से अधिक लोग आ चुके हैं. एक करोड़ से अधिक का मुनाफा हो चुका है. मेला के समापन तक अच्छी कमाई होने की उम्मीद है. झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के सीईओ राखल चंद्र बेसरा ने सोमवार को मीडिया से बातचीत में ये बातें कहीं. बताया कि 28 दिसंबर 2022 को मुख्यमंत्री ने खादी मेले का उद्घाटन किया था. छह दिन बीत चुके हैं. लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है. मेला 12 दिनों तक चलेगा. मेले में झारखंड के साथ-साथ अन्य राज्यों के स्टॉल में हजारों की संख्या में लोग पहुंच रहे है. मेले में कपड़े की हर तरह के रेंज उपलब्ध हैं.
alt="" width="1280" height="960" />
320 स्टॉल लगाये गये हैं
खादी मेले में कुल 2 हैंगर में 8 सेक्शन बनाये गये है, जिनमें 320 स्टॉल लगाये गये हैं. सरस और जेएसएलपीएस के पार्टनरशिप में 120 स्टॉल लगाये गये हैं. 33 फुट कोर्ट बनाये गये हैं, जिनमें 6 सरस के लिए दिया गया है. वहीं 71 सरकारी स्टॉल भी लगाये गये हैं. रेशम निदेशालय की ओर से लगे स्टॉल में सिल्क कैसे बनाया जाता है, उसे दिखाया गया है. मेले में बिरसा मुंडा सभागार मंडप में कला, संस्कृति विभाग और खादी बोर्ड द्वारा रोजाना दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जाता है. मेले में गांधी संग्रहालय भी बनाया गया है, जो मेले मेंआकर्षण का केंद्र है. वहीं लाइव डेमो द्वारा सूत से कपड़ा निर्माण का लाइव प्रसारण किया जा रहा है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
alt="" width="1280" height="960" />
इसे भी पढ़ें –चंडीगढ़">https://lagatar.in/live-bomb-shell-found-from-helipad-near-punjab-cm-bhagwant-manns-house-in-chandigarh/">चंडीगढ़
में पंजाब CM भगवंत मान के घर के पास हेलीपैड से मिला जिंदा बम शेल [wpse_comments_template]
में पंजाब CM भगवंत मान के घर के पास हेलीपैड से मिला जिंदा बम शेल [wpse_comments_template]

Leave a Comment