Ranchi: झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, उद्योग विभाग तथा झारखंड राज्य लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय खादी एवं सरस महोत्सव 2024-25 का आयोजन हो रहा है. ये आयोजन 20 दिसंबर से 6 जनवरी तक रांची के मोरहाबादी मैदान में किया जा रहा है. इसे लेकर गुरुवार को उद्योग विभाग की ओर से सुमन पाठक और ग्रामीण विकास विभाग की ओर से मीनाक्षी प्रकाश ने प्रेसवार्ता की. उन्होंने बताया महोत्सव का उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और समापन राज्यपाल द्वारा किया जायेगा. खादी एवं सरस महोत्सव सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खुला रहेगा. देशभर के विभिन्न राज्यों से स्टॉल लगाए गए है.
इसे भी पढ़ें –1.36 करोड़ के दावे पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल ने CM हेमंत सोरेन से पूछे ये सवाल
साबरमती थीम पर सजा खादी महोत्सव
खादी महोत्सव में इस बार महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम के थीम पर आयोजित किया गया है. जिसमें विभिन्न प्रकार के स्टाल बनाए गए हैं. महोत्सव में जीवंत प्रदर्शनी और साबरमती आश्रम आकर्षण का केंद्र होगा. इसमें खादी संस्था, पीएमईजीपी, सरस, फुड स्टॉल, सरकारी स्टॉल लगाए गए हैं. इसमें 500 से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं. महोत्सव में प्रतिदिन विभिन्न वर्गों और बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित किये जायेंगे. महोत्सव में प्रतिदिन कला एवं संस्कृति विभाग की तरफ से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे. बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के झूला आकर्षण का मुख्य केंद्र होगा.
10 रुपए में मिलेगा प्रवेश
मेले के लिए 10 रुपए प्रवेश शुल्क रखा गया है. उद्घाटन समारोह में महोत्सव परिसर में प्रवेश निःशुल्क रहेगा. वाहनों के लिए नगर निगम द्वारा पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. किसी भी प्रकार की सहायता के लिए हेल्प डेस्क एवं सीसीटीवी लगाया गया है. वृद्धजनों के लिए ई-रिक्शा की व्यवस्था की गई है.
इसे भी पढ़ें –रांची: 102 केंद्रों पर माध्यमिक और 57 पर होगी इंटरमीडिएट की परीक्षा