धनबाद : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार लोगों को स्वस्थ, सुलभ व त्वरित न्याय देने के लिए प्रतिबद्ध है. गांधी जयंती के अवसर पर शुरू आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत पूरे राज्य में विधिक जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया, जिसमें उम्मीद के मुताबिक सफलता मिली. उपरोक्त बातें 13 नवंबर को न्यू टाउन हॉल में आयोजित शिविर में ऑनलाइन शिरकत करते हुए हाईकोर्ट के न्यायाधीश एस चंद्रशेखर ने कही. वह इस शिविर के मुख्य अतिथि थे. शिविर का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. धनबाद के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा के चेयरमैन राम शर्मा ने शिविर में कहा कि 2 अक्टूबर से चलाए जा रहे इस शिविर के तहत 1205 गांवों में पैरा लीगल वालंटियर, न्यायिक पदाधिकारी व अधिवक्ताओं ने विधिक जागरुकता शिविर आयोजित कर लोगों को कानूनी पहलूओं व सरकारी योजनाओं की जानकारियां दी. शिविर में उपायुक्त सह धनाबाद डालसा उपाध्यक्ष संदीप कुमार ने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत कुल 38 सौ कैंप आयोजित किए गए. सरकारी योजनाओं के बारे में कानूनी जागरुकता लाने के लिए विभिन्न स्कूलों में शिविर लगाए गए. उपायुक्त ने कहा कि 5600 से अधिक जरूरतमंदों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिला. कोविड-19 में माता-पिता खो चुके 66 बच्चों को शिशु योजना के तहत लाभ पहुंचाया गया. श्रम विभाग की ओर से 479 लोगों को साड़ियां और 390 लोगों को पैंट व शर्ट, 902 लोगों को सेफ्टी किट, 75 लोगों को स्कॉलरशिप, 302 लोगों को लेबर कार्ड, 310 लोगों को बीएसपी लेबर कार्ड, 20 लोगों को ई- लेबर कार्ड मुहैया किया गया. उन्होंने कहा कि 40 लोगों को कैश क्रेडिट लिंकेज के तहत 4 लाख रुपये, 50 लोगों को रिवाल्विंग फंड के तहत साढ़े सात लाख, 350 लोगों को कम्युनिटी इन्वेस्टमेंट फंड के तहत 54 लाख का लोन दिया गया. उपायुक्त ने कहा कि कुल 8 करोड 89 लाख 39 हजार 489 रुपये की परिसंपत्तियों का वितरण 4 हजार 432 लाभुकों के बीच 2 अक्टूबर से लेकर 3 नवंबर तक किया जा चुका है. प्राधिकार के सचिव सह अवर न्यायाधीश नीताशा बारला ने कहा कि इस शिविर के तहत मोबाइल वैन के जरिए भी जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत किसानों को ट्रैक्टर व अन्य उपकरण प्रदान किए गए. श्रमिक परिवारों को बीमा व चिकित्सा संबंधी योजनाओं का लाभ पहुंचाया गया. उन्होंने अन्य सरकारी योजनाओं का भी जिक्र किया, जिसका फायदा लाभार्थियों को मिल चुका है. शिविर में प्राधिकार की ओर से पैरा लीगल वालंटियर राजेश कुमार सिंह, डिपेंटी गुप्ता व पंकज कुमार वर्मा को सर्वश्रेष्ठ कार्य के लिए सम्मानित किया गया. स्कूली बच्चों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. शिविर में न्यायिक पदाधिकारी, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सहाय, उप विकास आयुक्त दशरथ चंद्र दास, सिटी एसपी आर राम कुमार, एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी सहित सभी विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे. बोकारो उपायुक्त कुलदीप, देवघर के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री, बोकारो के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, देवघर के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिवाकर पांडे और न्यायिक पदाधिकारियों ने भी ऑनलाइन शिरकत की. यह भी पढ़ें : उपभोक्ता">https://lagatar.in/new-judge-of-consumer-forum-will-contribute-on-monday/">उपभोक्ता
फोरम के नये जज सोमवार को देंगे योगदान [wpse_comments_template]
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार दे रहा त्वरित न्याय : जज

Leave a Comment