Search

रांची में राष्ट्रीय लोक अदालत 11 सितम्बर को, निपटाये जाएंगे बहुत सारे मामले

Ranchi : राष्ट्रीय लोक अदालत यहां आगामी 11 सितम्बर को आयोजित होगी. यह जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ने एक प्रेस वक्तव्य के माध्यम से दी है. उन्होंने कहा है कि इसकी तैयारी की जा रही है ताकि अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन राष्ट्रीय लोक अदालत में किया जा सके. बताया गया कि झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, रांची के कार्यपालक अध्यक्ष-सह-न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह के निर्देश पर यह राष्ट्रीय लोक अदालत वर्चुअल एवं हाईब्रिड माध्यम से आयोजित होगी. इसे भी पढ़ें- कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-police-raided-masnodih-forest-and-recovered-explosives/">कोडरमा

पुलिस ने मसनोडीह जंगल में छापेमारी कर विस्फोटक किया बरामद

35000 पक्षकारों को नोटिस

इसके लिए अब तक लगभग 35000 पक्षकारों को नोटिस निर्गत की जा चुकी है. राष्ट्रीय लोक अदालत की प्री-काउंसिएलेशन सीटिंग 6 सितम्बर से 10 सितम्बर तक होगी. इस अदालत में सुलहनीय मामले, उत्पाद, चेक बाउंस, वन विभाग, बिजली बकाया, ट्रैफिक चालान, भूमि अधिग्रहण, मोटरयान, वैवाहिक एवं श्रम से संबंधित मामलों का निष्पादन किया जायेगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp