Ranchi: झालसा के निर्देश पर इस वर्ष का दूसरा राष्ट्रीय लोक अदालत 10 मई को आयोजित किया जाएगा. राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए रांची जिला विधिक सेवा प्राधिकार रांची ने तैयारियां शुरू कर दो है और सभी न्यायालयों से वादकारियों को नोटिस भेजने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है.
10 मई को आयोजित होनेवाले राष्ट्रीय लोक अदालत में आपराधिक सुलहनीय मामले, दीवानी से संबंधित मामले, श्रम से संबंधित वाद, वैवाहिक वाद, पारिवारिक वाद, उत्पाद विभाग से संबंधित मामले, चेक बाउंस के मामले, वन विभाग के मामले, बिजली से संबंधित मामले, ट्रैफिक चालान से संबंधित मामले साथ ही साथ भूमि अधिग्रहण, मोटरयान, माप-तौल से संबंधित वाद एवं वैवाहिक से संबंधित मामलों का निपटारा मध्यस्थों व अधिवक्ताओं के माध्यम से किया जायेगा.
इसे भी पढ़ें –2025-26 के लिए निगम ने मांगा 11,444.90 करोड़, आयोग ने दी 8,980.52 करोड़ की मंजूरी