मुकदमे का निबटारा सुलह के आधार पर करा सकते हैं
उर्जा विकास निगम विधि शाखा द्वारा जारी सूचना में आम और खास से अपील की गयी है कि निगम की अनुषंगी कंपनियों से संबंधित मुकदमों का कोई पक्षकार यदि अपने मुकदमों का निबटारा राष्ट्रीय लोक अदालत में कराना चाहता है, तो वह अविलंब अपने क्षेत्र के व्यवहार न्यायालय के सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार एवं संबंधित विद्युत कार्यपालक अभियंता से संपर्क स्थापित कर सुलह के बिंदु पर विचार-विमर्श कर अपने मुकदमे का निबटारा सुलह के आधार पर करा सकते हैं. किसी भी प्रकार की समस्या होने पर संबंधित क्षेत्र के अधीक्षण अभियंता या फिर महाप्रबंधक से संपर्क कर अपने वाद को सूचीबद्ध कराने हेतु सहायता प्राप्त कर सकते हैं. वे अपना वैधानिक कठनाइयों को व्हाट्सअप नंबर 7992414950 पर आवेदन के माध्यम से संपर्क स्थापित कर सकते हैं. इसे भी पढ़ें - देश">https://lagatar.in/country-is-being-sold-everyone-knows-who-the-buyer-baghel/">देशबिक रहा है, खरीदार कौन सभी जानते हैं : बघेल [wpse_comments_template]

Leave a Comment