Search

JCERT रांची में राष्ट्रीय गणित सेमिनार का समापन, शिक्षाविदों, शोधार्थियों ने अपने अनुभव साझा किये

 Ranchi :  झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् (JCERT) रांची में 11 और 12 दिसंबर को आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय गणित सेमिनार का समापन आज किया गया.

 

सेमिनार में देशभर से आये शिक्षाविदों, शोधार्थियों और शिक्षकों ने गणित शिक्षा से जुड़ी नवीन शोध प्रस्तुतियों, केस स्टडी और वीडियो डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से अपने अनुभव साझा किये.

 

सेमिनार के दूसरे दिन आज विभिन्न राज्यों से आये प्रतिभागियों ने गणित के शिक्षण, समझ और नवाचार से जुड़ी महत्वपूर्ण प्रस्तुतियां दीं. इस पर विशेषज्ञों ने महत्वपूर्ण प्रतिक्रिया दी. 

 

समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ अमित कुमार (सहायक प्राध्यापक) और डॉ. ऋषिकेश महतो (सह प्राध्यापक) ने गणित शिक्षण की समकालीन चुनौतियों पर विस्तृत चर्चा की.  

 

उन्होंने कहा कि बदलते समय के साथ शिक्षण पद्धतियों में शोध और नवाचार को बढ़ावा देना अत्यंत आवश्यक है, ताकि गणित को अधिक सरल, रोचक और व्यावहारिक बनाया जा सके. 

 

JCERT के उपनिदेशक विन्ध्याचल पांडेय ने समापन भाषण दिया. उन्होंने सेमिनार में प्रस्तुत शोध कार्यों और प्रतिभागियों की सक्रियता की सराहना की. कहा कि इस प्रकार के आयोजन न केवल शिक्षकों और शोधार्थियों को एक साझा मंच प्रदान करते हैं, बल्कि गणित शिक्षा के भविष्य को भी नयी दिशा देते हैं. 

 

सेमिनार समन्वयक मिथिलेश कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया. उन्होंने प्रतिभागियों, विशेषज्ञों, अतिथियों और आयोजन समिति के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया.

 

 Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp