Search

विधानसभा-लोकसभा चुनाव में नेशनल पीपुल्स पार्टी विकल्प बनेगी : राजीव जायसवाल

Ramgarh: नेशनल पीपुल्स पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राजीव जायसवाल शुक्रवार को प्रदेश कार्यालय पहुंचे. दिल्ली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद रामगढ़ पहुंचे महासचिव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी का लक्ष्य बताया. उन्होंने कहा की झारखंड राजनीति की सियासत में विधानसभा-लोकसभा चुनाव में नेशनल पीपुल्स पार्टी विकल्प बनेगी. झारखंड में आदिवासियत व सामाजिक मूल्यों के लिए पार्टी जन-जन तक पहुंचेगी. इसे भी पढ़ें–  हेमंत">https://lagatar.in/hemant-biswa-sarma-said-we-demolished-al-qaeda-offices-not-madrasas/">हेमंत

बिस्व सरमा बोले, हमने मदरसे नहीं, अल कायदा के दफ्तरों को गिराया, राहुल पाकिस्तान में यात्रा निकालें
प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार पोद्दार ने कहा बारह जिलों में लगभग नेशनल पीपुल्स पार्टी के पदाधिकारी ग्रामीण स्तर तक सकारात्मक कार्य कार्य कर रहे हैं. समाज से जुड़े हर मसले को समाधान के प्रति प्रयासरत हैं. इस दौरान गुमला, खूंटी, सिमडेगा, ईसागढ़, लातेहार और लोहरदगा से आए नेताओं ने पार्टी की सदस्यता ली. उन्होंने पार्टी की विचारधारा व पीए संगमा की सोच को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश सचिव, प्रदेश महासचिव और प्रदेश मीडिया प्रभारी ने संगठन को मजबूत बनाने का हर संभव प्रयास पर बल दिया. इसे भी पढ़ें– राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-said-our-journey-is-against-the-ideology-of-bjp-and-rss-media-not-with-the-opposition/">राहुल

गांधी ने कहा, हमारी यात्रा भाजपा और आरएसएस की विचारधारा के खिलाफ, मीडिया विपक्ष के साथ नहीं
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp