Search

गम्हरिया के सालडीह में नेशनल एससी-एसटी हब व टिक्की ने मनाया जनजाति गौरव दिवस

Saraikela/Kharsawan : नेशनल एससी-एसटी हब, एमएसएमई मंत्रालय, भारत सरकार, रांची द्वारा सालडीह, गम्हरिया में ट्राइबल इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (टिक्की) के सहयोग से गुरुवार को एक दिवसीय जनजाति गौरव दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में नेशनल एससी - एसटी के वित्त प्रबंधक शिव प्रसाद, अधिकारी पुष्पक प्रिंस और विनोद जायसवाल उपस्थित थे. टिक्की की ओर से राष्ट्रीय महासचिव - पूर्वी क्षेत्र के बसंत तिर्की उपस्थित थे. कार्यक्रम में तकरीबन 200 युवक-युवतियां और महिलाएं शामिल हुईं. कार्यक्रम का उद्देश्य धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के बलिदान और संघर्ष को आत्मसात करते हुए समाज के विकास के लिए लोगों को जागरूक करना था. मुख्य अतिथि नेशनल एससी एसटी हब के वित्त प्रबंधक शिव प्रसाद ने कहा कि हर चीज के दो पहलू होते हैं. हमें हमेशा सकारात्मक पहलुओं पर ध्यान देना चाहिए, ताकि तेजी से समाज और समुदाय का विकास हो सके. आज आदिवासी समाज तेजी से शिक्षित हो रहा है. ऐसे में आर्थिक संपन्नता भी जरूरी है. उन्होंने नेशनल एसटी -एससी हब के बारे में बताया कि कैसे हब के माध्यम से पूरे देश में आदिवासी समुदाय को उद्योग व्यापार के क्षेत्र में जोड़ा जा रहा है, ताकि नौकरी लेने वाले के बजाए नौकरी देने वाला बनाया जा सके. तभी ज्यादा से ज्यादा रोजगार का सृजन हो सकेगा. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/11/SARAIKELA-JJGD-22-300x200.jpg"

alt="" width="300" height="200" /> इसे भी पढ़ें : बड़ाजामदा">https://lagatar.in/calling-eminent-people-in-barajamda-and-writing-letters-on-the-pads-of-plfi-levies-are-demanding-criminals/">बड़ाजामदा

में प्रतिष्ठित लोगों से फोन कर और पीएलएफआई के पैड पर पत्र लिख अपराधी मांग रहे लेवी
टिक्की के सरायकेला जिला कन्वेनर सुखराम टुडू ने कहा कि निःसंदेह आज आदिवासी समुदाय उद्योग व्यापार के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है, परंतु राज्य सरकार का सहयोग जैसा होना चाहिए वैसा नहीं मिल रहा है. आदिवासी योजनाओं को भी जटिल बना दिया गया है. राज्य सरकार को आदिवासी संबंधित योजनाओं को सरल बनाने की जरूरत है, ताकि ज्यादा से ज्यादा आदिवासी समुदाय को इन योजनाओं का लाभ मिल सके. गम्हरिया- आदित्यपुर क्षेत्र में निजी कंपनियों से भी अनुरोध रहेगा कि स्थानीय युवाओं को वेंडरों के रूप में अवसर प्रदान करें. उपस्थित सभी प्रतिभागियों को नेशनल एससी एसटी हब द्वारा जनजातीय गौरव दिवस के उपलक्ष्य में उपहार दिया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में विवेक मिंज, देवेंद्र बिरूवा, सुरेश बिरूवा, रंजन मार्डी, मिर्जा हांसदा, पागा सरदार, अभिषेक दास ने योगदान दिया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp