Ranchi : राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष किशोर मकवाना अपनी टीम के साथ 22 और 23 अप्रैल को रांची में दो दिवसीय दौरे पर आएंगे. इस दौरान वे राज्य में अनुसूचित जाति से जुड़े मामलों की समीक्षा करेंगे.
इन विषयों पर होगी समीक्षा : समीक्षा बैठक में झारखंड के अनुसूचित जाति की जनसंख्या और प्रति वर्ष वृद्धि दर, साक्षरता दर, जन्म और मृत्यु दर के साथ विभिन्न सरकारी योजनाओं से अनुसूचित जाति के लोगों को मिलने वाले लाभों की समीक्षा की जाएगी. साथ ही राज्य में अनुसूचित जाति के विकास और कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं और कार्यक्रमों की भी समीक्षा की जाएगी