Ranchi : मारवाड़ी कॉलेज में मंगलवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया. इस मौके पर वैश्विक भलाई के लिए वैश्विक विज्ञान थीम पर पोस्टर मेकिंग, अंतर विभागीय प्रश्नोत्तरी और भाषण प्रतियोगिताएं हुईं. कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए प्रिंसिपल डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि हर विद्यार्थी में कोई न कोई प्रतिभा छुपी होती है. जरूरत उस प्रतिभा को खोज कर निखारने की है. कार्यक्रम में डॉ. स्नेह प्रभा महतो, राहुल कुमार, श्रृष्टि सिंह, पियाली, डॉ. राजश्री महेश्वरी, रीता कुमारी और कॉलेज के अन्य शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें – कांग्रेस का रुख स्पष्ट, कहा, शराब घोटाले की जांच होनी चाहिए, लेकिन निशाने पर विपक्षी नेता ही क्यों ?
[wpse_comments_template]