Search

बीएयू में मनाया गया राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस, विजेता पुरस्कृत

Ranchi:  बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस पर समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि कुलपति डॉ. ओंकार नाथ सिंह ने कहा कि देश के युवाओं के लिए पहले राष्ट्र सर्वोपरि होनी चाहिए. उन्हें प्रदेश, क्षेत्र, समाज और स्वयं पर ध्यान होना चाहिए. छात्र जीवन में एनएसएस का अपना विशेष महत्व है. यह राष्ट्र की युवाशक्ति के व्यक्तित्व विकास एवं समाजसेवा के गुणों के विकास हेतु छात्र संचालित एक सक्रिय कार्यक्रम है. इसे भी पढ़ें –हरियाणा">https://lagatar.in/nitish-kumar-sharad-pawar-yechury-chautala-badal-tejashwi-gathered-in-haryanas-rally-shouted-to-defeat-modi-in-2024/">हरियाणा

की रैली में जुटे नीतीश कुमार, शरद पवार, येचुरी, चौटाला, बादल, तेजस्वी, 2024 में मोदी को हराने की हुंकार भरी

एनएसएस की गतिविधियां काफी बढ़ी

बीएयू में विगत दो वर्षों में एनएसएस की गतिविधियां काफी बढ़ गयी है. पहली बार विवि के सभी 10 महाविद्यालयों में अमृत महोत्सव का पखवाड़ा सप्ताह का व्यापक आयोजन हुआ. एनएसएस कार्यक्रमों का देश निर्माण में युवाओं की भूमिका को बढ़ाने और उन्हें देश के साथ जोड़ने का महत्वपूर्ण क्षण है. छात्र जीवन में सभी छात्रों को एनएसएस से जुड़कर इसके उद्देश्यों को चरितार्थ करें. इसे भी पढ़ें –रामगढ़">https://lagatar.in/ramgarh-organizing-haat-on-ghat-program-under-namami-gange-scheme/">रामगढ़

: नमामि गंगे योजना के तहत “घाट पर हाट” कार्यक्रम का आयोजन
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/bbb-2-5.jpg"

alt="" width="800" height="300" />

9 स्पर्धाओं के विजेता मोमेंटो से पुरस्कृत

मौके पर कुलपति ने अमृत महोत्सव पखवाड़े तहत विश्वविद्यालय स्तर पर आयोजित 9 स्पर्धाओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया. निबंध में श्वेता कुमारी, वाद-विवाद में विशालाखी चौबे, क्विज में प्रेरणा प्रिया व ख़ुशी रानी, एक्स्टेम्पोर में श्वेता कुमारी, वोकल सोंग (बालक) में अनल बोस, वोकल सोंग (बालिका) में अर्पिता सिन्हा, सोलो डांस में निकिता टोप्पो व अन्वेन्षा निधि, योग में नर्मता बाखला तथा फोक डांस में मोनिका के टीम को प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया. मौके पर डॉ आलोक पांडे, डॉ आरपी मांझी, डॉ जय कुमार, डॉ उत्तम कुमार, डॉ अमित कुमार, डॉ राजू प्रसाद, डॉ रविन्द्र कुमार आदि सहित कृषि, पशुचिकित्सा, वानिकी, कृषि अभियंत्रण एवं उद्यान महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं भी मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp