तीन दिन पहले वह बहुत खुश थी
कोनिका के परिजनों का कहना है कि उसकी हत्या हुई है. कोनिका कोलकाता में रहकर जयदीप कर्मकार शूटिंग अकादमी में प्रशिक्षण ले रही थी. 3 दिन पहले ही उसकी मां कोलकाता में उससे मुलाकात कर वापस धनबाद लौटी थी. कोनिका और उसकी मां काफी खुश थी, लेकिन जिस परिस्थिति में उसकी मौत हुई है, वह संदेहास्पद है.कोनिका को बीमार बता पिता को बुलाया
होस्टल संचालक ने उसके पिता पार्थो प्रतिम लायक को सूचित किया था कि वह बीमार हो गई है, लेकिन जब वह कोलकाता पहुंचे, तो उन्होंने उसका शव देखा. बाद में परिवार वालों को बताया गया कि काफी देर तक (सुबह 11) उसके कमरे को अंदर से बंद देखकर छात्रावास संचालक ने बाली थाने को सूचना दी. पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो उसका शव छत से लटका मिला. हालांकि सच्चाई का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा.
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/savita-300x169.jpeg"
alt="" width="300" height="169" />
सविता देवी (कोनिका की मौसी) नहीं कर सकती आत्महत्या : मौसी
कोनिका की मौसी सविता देवी ने कहा कि कोनिका ने खुदकुशी नहीं की, उसकी हत्या की गई है. अन्य परिजनों ने भी यही कहा. परिजनों का कहना है कि वह कभी खुदकुशी नहीं कर सकती. वह देश के लिए बहुत कुछ करना चाहती थी. उसमें दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ हिम्मत भी थी.किसी की जलन की हुई शिकार : सविता
सविता देवी ने कहा कि कोनिका में हर हालात से लड़ने की शक्ति थी. हाल ही उसकी शादी होनेवाली थी. उसने शादी के लिए शॉपिंग भी कर ली थी. परिजनों का आरोप है कि उसके ही किसी खिलाड़ी साथी ने उसकी हत्या की है, जो संभवतः उससे द्वेष रखता हो. जिसे आशंका हो कि कोनिका के रहते वह आगे नहीं बढ़ सकते. ऐसे ही किसी खिलाड़ी ने उसकी हत्या की है.पूरे मामले की जांच की मांग
परिजनों ने सरकार से मांग की है कि पूरे मामले की जांच करते हुए दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए. झारखंड से गरीब तबके के बच्चे बाहर खेलने के लिए जाते हैं. यदि उन्हें न्याय नहीं मिला तो अन्य लड़कियों के परिजन भी बाहर भेजने से कतराएंगे. कोनिका की सहायता करने वाले बॉलीवुड कलाकार सोनू सूद से भी परिजनों ने मांग की है कि उसकी हत्या की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई के लिए आवाज उठाये. [caption id="attachment_202134" align="alignnone" width="199"]alt="" width="199" height="300" /> मेडल, जो कोनिका को मिले थे[/caption]
साजिश के तहत हत्या हुई है : कोच
कोनिका के कोच धर्मेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि एक साजिश के तहत उसकी हत्या की गई है. उसमें काफी हिम्मत थी. उसके साथ कुछ ना कुछ गलत जरूर हुआ है. वह उसे बचपन से ही जानते हैं. कोनिका सारे फैसले सोच-समझ कर लेती थी. उसका निर्णय हमेशा अच्छा रहता था. वह राष्ट्रीय स्तर पर कुछ कमाल करना चाहती थी, मगर नियति ने जो क्रूर मजाक किया है, उससे सारा सपना ही बिखर गया. यह भी पढ़ें : चिरेका">https://lagatar.in/300th-locomotive-produced-at-chireka-dedicated-to-the-nation/">चिरेकामें उत्पादित 300 वां रेल इंजन राष्ट्र को समर्पित [wpse_comments_template]
Leave a Comment