वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर जिला समाहरणालय में कार्यक्रम आयोजित
Giridih : राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में गिरिडीह जिला समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया. डीसी रामनिवास यादव की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में राष्ट्रगीत का सामूहिक गायन किया गया. डीसी ने कहा कि मातृभूमि के प्रति समर्पण, त्याग और राष्ट्रीय चेतना को जागृत करने वाला राष्ट्रगीत युगों तक सभी को प्रेरणा देता रहेगा. उन्होंने जिलेवासियों को बधाई दी.
इस अवसर पर जिला मुख्यालय, अनुमंडल कार्यालय, प्रखंड कार्यालय समेत सभी कार्यालयों में राष्ट्रगीत वंदे मातरम का सामूहिक गायन आयोजित कर स्वतंत्रता संग्राम में इसकी भूमिका को याद किया गया. डीसी ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य नई पीढ़ी में देशभक्ति की भावना और सांस्कृतिक मूल्यों को और मजबूत बनाना है. कार्यक्रम में डीडीसी, अपर समाहर्ता, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, समाज कल्याण पदाधिकारी, जनसंपर्क पदाधिकारी, नजारत उप समाहर्ता समेत सभी कार्यालय प्रधान, अधिकारी व कर्मचारियों ने भाग लिया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment