Search

नेशनल थॉट कॉन्क्लेवः विद्या विकास पब्लिक स्कूल का उत्कृष्ट प्रदर्शन

Ranchi: विद्या विकास पब्लिक स्कूल (VVPS) रांची के स्टूडेंट्स ने "बीके बिरला एंड सरला बिरला सेंटेनरी थॉट कॉन्क्लेव 2022" की राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में विभिन्न क्षेत्रों में सफलता प्राप्त की है. कनुप्रिया (बारहवीं कक्षा) को बेस्ट स्पीकर (डिबेट), रीतांश (बारहवीं कक्षा) को तृतीया स्थान (क्रिएटिव राइटिंग) और सान्वी कुमारी (चौथी कक्षा) को क्रिटिक अवार्ड (योग) प्राप्त हुए. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/2-27-222x300.jpg"

alt="" width="222" height="300" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/3-24-168x300.jpg"

alt="" width="168" height="300" /> रीतांश और सान्वी कुमारी की तस्वीर इसे भी पढ़ें-500">https://lagatar.in/500-pillar-members-will-contribute-to-the-ajsu-party-by-joining-the-mass-collection-campaign/">500

पिलर मेंबर जनसंग्रह-धनसंग्रह अभियान से जुड़कर आजसू पार्टी में देंगे योगदान

प्रतिभागियों को प्रिंसिपल ने दी शुभकामनाएं

इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में देश-विदेश के कई विद्यालयों ने हिस्सा लिया. VVPS के सभी प्रतिभागिओं ने पब्लिक स्पीकिंग के विभिन्न क्षेत्रों, डिबेट, एक्सटेम्परी, क्रिएटिव राइटिंग और योग में प्रभावशाली प्रदर्शन किया. इस मौके पर प्रिंसिपल डॉ मनीषा तिवारी ने सभी प्रतिभागियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों ने इस अनूठे मंच से बहुमूल्य अनुभव प्राप्त किया है और उन्हें इस तरह की प्रतियोगिता में परिणाम की चिंता किये बिना भाग लेते रहना चाहिए. इसे भी पढ़ें-योजनाओं">https://lagatar.in/take-advantage-of-the-schemes-and-get-others-also-programs-like-sarkar-aapke-dwar-will-continue-even-further-hemant/">योजनाओं

का लाभ लें और दूसरों को भी दिलाएं,’सरकार आपके द्वार’ जैसे कार्यक्रम आगे भी चलाएंगे- हेमंत
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp