Ranchi : झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूजे) में भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती और विश्वविद्यालय के 5वें एलुमनी मीट का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया. इस अवसर पर विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों ने नए कैंपस और सीयूजे के विकास को देखकर हर्ष व्यक्त किया और विश्वविद्यालय को अपनी पहचान बताते हुए इसे और ऊँचाइयों तक पहुँचाने का संकल्प लिया.
कार्यक्रम की शुरुआत कुलगीत और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई. दीप प्रज्ज्वलन कार्यकारी कुलपति प्रो रतन कुमार डे, पूर्ववर्ती छात्र संघ के अध्यक्ष प्रो मनोज कुमार (पर्यावरण विज्ञान विभाग), सचिव प्रो मनोज कुमार (जीवन विज्ञान विभाग), कोषाध्यक्ष प्रो आशीष सचान, मुख्य समन्वयक डॉ भास्कर सिंह और समन्वयक डॉ रत्नेश कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया.
इस मौके पर पूर्ववर्ती छात्र बुकलेट का लोकार्पण भी किया गया, जिसमें पूर्व छात्रों की उपलब्धियों को दर्शाया गया.डॉ भास्कर सिंह ने स्वागत भाषण में कहा कि ऐसे आयोजन विश्वविद्यालय और उसके पूर्व विद्यार्थियों के बीच रिश्तों को और मजबूत बनाते हैं.
सचिव प्रो मनोज कुमार ने कहा कि चूंकि यह पांचवां एलुमनी मीट है इसलिए यह संघ अपने विकास के दौर में है और सभी पूर्व छात्रों को इसमें सक्रिय भागीदारी करनी चाहिए.कोषाध्यक्ष प्रो आशीष सचान ने पूर्व छात्रों को सीयूजे का ब्रांड एंबेसडर बताते हुए उनके योगदान की सराहना की.
कार्यकारी कुलपति प्रो आरकेडे ने अपने संबोधन में कहा कि एलुमनी मीट केवल पुनर्मिलन नहीं बल्कि विश्वविद्यालय और उसके छात्रों के साझा विकास का अवसर है. उन्होंने कुलपति प्रो केबी दास के दूरदर्शी नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए सीयूजे की प्रगति को सफलता की निरंतर यात्रा”बताया.
सरदार पटेल जयंती पर एकता का संदेश
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय में कई कार्यक्रम आयोजित हुए जिनमें निबंध प्रतियोगिता, रन फॉर यूनिटी, विशेष व्याख्यान और वीडियो लेज़र शो शामिल रहे.
रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में छात्रों, संकाय सदस्यों और कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. सह-संयोजक डॉ नीतेश भाटिया ने बताया कि इससे पूर्व 29 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवसः भारत की ताकत का जश्न मनाने का दिन” विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, जिसके विजेता रहे:
1. माइकल वथानन आर (एमएससी भूविज्ञान, सेमेस्टर III)
2. फराज़ खान (एमबीए, सेमेस्टर I) और सुब्रत कुमार साहू (एमएससी भूविज्ञान, सेमेस्टर I)
3. स्वाति कुमारी (एमबीए, सेमेस्टर III)
डॉ आलोक कुमार गुप्ता, डीन – मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान संकाय ने सरदार वल्लभभाई पटेल के विराट जीवन और भारत के एकीकरण में उनके योगदान पर विशेष व्याख्यान दिया.
डॉ राजेश कुमार ने उपस्थित सभी को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई.
सांस्कृतिक कार्यक्रम और संवाद सत्र ने बढ़ाई ऊर्जा
परफॉर्मिंग आर्ट्स विभाग के छात्रों ने डॉ शिवा कुमार के निर्देशन में मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. देशभक्ति गीत, नागपुरी लोकगीत और शास्त्रीय प्रस्तुतियों ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया.
इसके बाद आयोजित संवाद सत्र में पूर्व छात्रों ने अपने अनुभव साझा किए और विश्वविद्यालय के विकास पर प्रसन्नता व्यक्त की. उन्होंने पूर्ववर्ती छात्र संघ को और प्रभावी बनाने के सुझाव भी दिए.कार्यक्रम का समापन डॉ रमेश ओरांव के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
 
                 
                                                             
                                         
                                 
                                             
                                         
                                         
    
Leave a Comment