Ranchi : आज राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS), मारवाड़ी महाविद्यालय, रांची के तत्वावधान में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन किया गया.कार्यक्रम के अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने अपने संदेश में कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल भारतीय एकता के शिल्पकार थे. उन्होंने स्वतंत्र भारत की एकता और अखंडता के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित किया.
कार्यक्रम को राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी श्री जय प्रकाश रजक एवं डॉ सीमा चौधरी ने भी संबोधित किया. उन्होंने सरदार पटेल के जन्म, शिक्षा, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन में उनके योगदान तथा आज़ाद भारत को एक भारत, अखंड भारत और मज़बूत भारत बनाने में उनके अमूल्य योगदान को विस्तार से याद किया.
इस अवसर पर मोहम्मद अजहर, यति झा, मानसी, नीलू, प्रिया, अनुपम सहित अन्य स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय एकता की शपथ ली गई और सरदार पटेल के आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया गया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment