Ranchi : राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर बुधवार को रांची विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने चुनाव में बेहतर काम करने वाले सिमडेगा डीसी आर रॉनिटा, लातेहार के उपायुक्त भौर सिंह यादव और जामताड़ा के उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज समेत 20 पदाधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया. मौके पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भी उपस्थित थे. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को शपथ दिलायी गयी. कार्यक्रम में रांची डीसी राहुल सिन्हा समेत कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे.

शहर के लोग लंबी लाइन देख बिना वोट डाले लौट जाते हैं
मौके पर राज्यपाल ने राज्य के लोगों से आग्रह किया कि वे मतदान के दिन अपना बहुमुल्य समय निकाल कर मतदान केंद्रों पर जरूर जाएं और अपना बहुमूल्य वोट डालें. कहा कि देखा जाता है कि गांव के मतदान केंद्रों में लंबी लाइन में खड़े होकर लोग वोट डालते हैं. लेकिन शहर के लोग लंबी लाइन देख कर मतदान केंद्र से बिना वोट डाले लौट जाते हैं. कहा कि जब हम अपनी जवाबदेही नही समझेंगे तो क्या होगा. सोये को तो जगाया जाता है, लेकिन जो सोने का बहाना करे, उसका हम क्या करें. इतने सरकारी लाभ लेने के बाद जो मतदान नहीं करते हैं, उन्हें चिह्नित कर उनकी सुविधाओं को समाप्त कर देना चाहिए. यह बात पार्लियामेंट में आयी था, लेकिन अभी यह लागू नहीं हुआ है. किसी को थोड़ा बहुत दंड देने से गलतियां समाप्त नहीं हो जाती हैं. वो कैसे मतदान केंद्र तक जाएं और हम कैसे उन्हें समझायें, ताकि वो मतदान केंद्र तक जाएं, इस पर हमें ध्यान देना चाहिए.
इन्हें किया गया सम्मानित
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जामताड़ा फैज अक अहमद मुमताज, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सिमडेगा आर रॉनिटा, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त लातेहार भोर सिंह यादव, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी बहरागोड़ा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र ज्योत्सना सिंह, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी धनवार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र धीरेंद्र कुमार सिंह, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सरायकेला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र रामकृष्ण कुमार, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी कोलेबिरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अमरेंद्र कुमार सिन्हा, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के धीरज कुमार, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के जितेंद्र सिंह, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के उदय शंकर राय, निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के सुजीत कुमार गुप्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी सिमडेगा प्रिंस गोडविन, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के एसएन जमील, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के कुमार विशाल, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के बाल्मिकी कुमार साव, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के उमाशंकर सिंह, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के आशुतोष रंजन, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के नितिन कुमार, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की संचिता कुमारी व मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के शुभम कुमार.

इसे भी पढ़ें – खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई, 50 टन कोयला लोड दो ट्रक जब्त, चालक गिरफ्तार

