Ranchi : रांची में कुश्ती का महादंगल शुरू हो गया है. गणपत राय इंडोर स्टेडियम, खेलगांव (होटवार) में U-23 सीनियर पुरुष फ्रीस्टाइल, ग्रीको रोमन स्टाइल और महिला राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता 2025 का रंगारंग उद्घाटन हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ झारखंड सरकार के खेल मंत्री सुदिव्य कुमार ने किया.
उन्होंने खिलाड़ियों से मुलाकात की और प्रतियोगिता का औपचारिक उद्घाटन किया. इस मौके पर भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह, भारतीय कुश्ती संघ के कोषाध्यक्ष देशवाल और झारखंड राज्य कुश्ती संघ के महासचिव रजनीश कुमार भी मौजूद रहे. सभी ने भगवान बजरंगबली की पूजा करके खिलाड़ियों की जीत और प्रतियोगिता की सफलता की कामना की.
इस राष्ट्रीय कुश्ती दंगल में देशभर से 850 पहलवान उतरे हैं. कुल मिलाकर 30 स्वर्ण, 30 रजत और 60 कांस्य पदकों के लिए मुकाबला होगा. पहले दिन फ्रीस्टाइल पुरुष वर्ग के 10 स्वर्ण, 10 रजत और 20 कांस्य पदकों की जंग शुरू हुई.
आयोजन को सफल बनाने में झारखंड राज्य कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष अमरनाथ सिंह, कोषाध्यक्ष बबलू कुमार, हॉकी झारखंड महासचिव विजय शंकर सिंह, राजीव रंजन, जिला संघों के अध्यक्ष-सचिव सुनील सिंह, संदीप कुमार, महादेव उरांव, अजित भगत, सुरेश कुमार, युगल किशोर समेत कई पदाधिकारी जुटे रहे.
Leave a Comment