Search

नेशनल वुशु जजेस ट्रेनिंग एंड सर्टिफिकेशन कोर्स का उद्घाटन

  • 250 तकनीकी पदाधिकारी ले रहे भाग
Ranchi : सरला बिरला यूनिवर्सिटी में मंगलवार को नेशनल वुशु जजेस ट्रेनिंग एंड सर्टिफिकेशन कोर्स का विधिवत उद्घाटन हुआ. मुख्य अतिथि सरला बिरला यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार विजय कुमार सिंह ने दीप जल कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इसमें भारत की विभिन्न 34 इकाइयों के 250 तकनीकी पदाधिकारी भाग ले रहे हैं.

झारखंड में 2000 से वुशु सिखाया जा रहा

सरला बिरला यूनिवर्सिटी के सीईओ सह झारखंड वुशू एसोसिएशन के प्रसिडेंट डॉ प्रदीप वर्मा ने बताया कि झारखंड में 2000 से वुशु सिखाया जा रहा है और तब से हमारे खिलाड़ी लगातार पदक जीत कर अपना लोहा मनवा रहे हैं. बताया कि इस तरह के सेमिनार के आयोजन से हमारे राष्ट्रीय स्तर के तकनीकी पदाधिकारियों के स्तर में काफी सुधार होता है. उन्हें नये तकनीकी ज्ञान प्राप्त होगा. सेमिनार का समापन 23 जुलाई को होगा.

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर डिप्टी रजिस्ट्रार अमित गुप्ता, राधा मोहन झा, वुशू एसोसिएशन ऑफ इंडिया के कोर्स कोऑर्डिनेटर सह तकनीकी चेयरमैन शम्भू सेठ, कोर्स इंस्ट्रक्टर ताउलू पी बेहरा हेड जज ताऊलू, अभिलाष सक्सेना कोर्स इंस्ट्रक्टर ताउलु ,आशुतोष द्विवेदी, प्रकाश जमुआर, ऋषिराज जमुआर, राहुल रंजन, सुभाष शाहदेव, भारद्वाज शुक्ला, चंचल भट्टाचार्य, उदय साहू, शैलेन्द्र कुमार, मनोज साहू , शैलेन्द्र दुबे, रत्नेश कुमार मौजूद थे. इसे भी पढ़ें – 10">https://lagatar.in/mass-drug-administration-campaign-will-run-in-9-districts-from-august-10-to-25-to-prevent-filariasis/">10

से 25 अगस्त तक 9 जिलों में फाइलेरिया रोकने के लिए चलेगा मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन अभियान
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp