Search

नेशनल वुशु जजेस ट्रेनिंग एंड सर्टिफिकेशन कोर्स : तकनीकी पदाधिकारियों का ओरिएंटेशन कार्यक्रम

Ranchi : मंगलवार को वुशु ट्रेनिंग कोर्स का उद्घाटन सरला बिरला यूनिवर्सिटी में आयोजित होगा. इसी कड़ी में नेशनल वुशु जजेस ट्रेनिंग एंड सर्टिफिकेशन कोर्स के लिए सोमवार को विभिन्न राज्यों के तकनीकी पदाधिकारियों का ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम के तहत उनको ट्रेनिंग देकर जानकारी दी गयी. इस कार्यक्रम में प्रद्युम्न बेहरा, शम्भू सेठ ने सेमिनार के सिड्यूल की जानकारी दी. इस अवसर पर अशोक डी मोकाशी, शैलेन्द्र दुबे, रत्नेश कुमार गुप्ता, अमरेंद्र दत्त द्विवेदी,राहुल रंजन सुभाष सहदेव ,भारद्वाज शुक्ला, आशुतोष द्विवेदी,प्रशांत जमुआर उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें – राहतः">https://lagatar.in/relief-20-more-beds-installed-in-the-trauma-center-of-rims-number-increased-to-73/">राहतः

रिम्स के ट्रॉमा सेंटर में लगाए गए 20 और बेड, संख्या बढ़कर हुई 73
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp