Search

मूलवासी सदान मोर्चा ने फूंका पूर्व सीएम रघुवर दास का पुतला

Ranchi :  रातू में मूलवासी सदान मोर्चा ने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला दहन किया. रघुवर दास ने झारखंड में पूर्ण रूप से पेशा कानून लागू करने की मांग की है. इसे लेकर सदान मोर्चा ने रघुवर दास का विरोध किया है. इसे भी पढ़ें- आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-local-mlas-dont-want-the-construction-of-ittagarh-bridge-to-be-completed-ramesh-hansda/">आदित्यपुर

: स्थानीय विधायक नहीं चाहते ईंटागढ़ पुल का निर्माण पूरा हो : रमेश हांसदा

सदान मोर्चा के वरिष्ठ सलाहकार ने कहा

सदान मोर्चा के क्षितीश कुमार राय ने कहा कि 65% मूलवासी सदान झारखंड के मूलनिवासी हैं. यह अलग बात है कि राज्य बनने के बाद भी सभी सरकारों ने सदानों की अनदेखी की और कोई सुविधा नहीं दी. उन्होंने कहा कि मूलवासी सदान झारखण्ड अलग राज्य के आन्दोलन में शामिल न होते तो राज्य बनना संभव नहीं था. झारखण्ड में गैर अनुसूचित जनजाति की आबादी 75% है. ऐसे में पेसा कानून झारखण्ड में लगाना ही गैर संवैधानिक है. इसे भी पढ़ें-हरिहरगंज:">https://lagatar.in/hariharganj-ncp-held-an-online-meeting-emphasized-on-the-strength-of-the-organization/">हरिहरगंज:

एनसीपी ने की ऑनलाइन बैठक, संगठन की मजबूती पर जोर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp