कुछ ही दिन पहले हुई थी गले की सर्जरी
उम्र के कारण वह रोजाना शूटिंग पर नहीं जा पाते थे लेकिन वह अभी भी तारक मेहता की टीम का हिस्सा थे. आपको बता दें कि कुछ महीने पहले ही उनका ऑपरेशन हुआ था. कुछ दिन पहले उनके गले की सर्जरी हुई थी. उनके गले से आठ गांठे निकाली गयी थी. https://twitter.com/AsitKumarrModi/status/1444649126830870529असित मोदी ने दी जानकारी
घनश्याम नायक का जन्म 12 मई 1944 को हुआ था. एक्टर के निधन की खबर से तारक मेहता की टीम में शोक की लहर है. नट्टू काका के निधन की जानकारी शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने दी. उन्होंने घनश्याम नायक की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा कि हमारे प्यारे नट्टू काका हमारे साथ नहीं रहे. इसे भी पढ़े : लखीमपुर">https://lagatar.in/8-killed-in-lakhimpur-kheri-violence-priyanka-gandhi-in-custody-akhilesh-yadav-under-house-arrest/">लखीमपुरखीरी हिंसा में 8 लोगों की मौत, प्रियंका गांधी हिरासत में, अखिलेश यादव हाउस अरेस्ट
इन फिल्मों में आ चुके थे नजर
घनश्याम नायक को भले ही नट्टू काका के रोल से इंडस्ट्री में पहचान मिली. लेकिन अपने छह दशक के लंबे करियर में उन्होंने कई यादगार किरदार निभाये हैं. उन्होंने कई बड़ी फिल्मों काम किया. इनमें `बेटा`, `लाडला`, `क्रांतिवीर`, `बरसात`, `घातक`, `चाइना गेट`, `हम दिल दे चुके सनम`, `लज्जा`, `तेरे नाम`, `खाकी` और `चोरी चोरी` जैसी कई फिल्में शामिल हैं. इसे भी पढ़े : Bigg">https://lagatar.in/bigg-boss-15-on-the-very-first-day-of-the-show-the-atmosphere-of-the-house-was-hot-there-was-fierce-debate-between-umar-and-prateek/">BiggBoss 15 : शो के पहले ही दिन घर का माहौल रहा गर्म, उमर और प्रतीक के बीच जमकर हुई बहसबाजी [wpse_comments_template]