Search

‘नाटू-नाटू’ सॉन्ग ऑस्कर के और करीब, दो डॉक्यूमेंट्री भी रेस में

Lagatar Desk: 95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में भारत इतिहास रचने नजर आ रहा है. इसके लिए नॉमिनेशन्स हो चुके हैं. इस बार एसएस राजामौली की फिल्म RRR के सॉन्ग `नाटू नाटू` ने जगह बनाने में कामयाबी हासिल कर ली है. सॉन्ग, बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी के लिए नॉमिनेट हुआ है. एमएम कीरावानी ने इस गाने को कंपोज किया है. गाने को सिर्फ नॉमिनेशन ही नहीं, बल्कि ऑस्कर में जीत के लिए भी मजबूत दावेदार माना जा रहा है. इसके अलावा शॉनक सेन की डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म All That Breathes भी इस बार ऑस्कर अवॉर्ड्स 2023 में नॉमिनेट हुई है. सिर्फ इतना ही नहीं, डायरेक्टर गुनीत मोंगी की The Elephant Whisperers डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म के लिए नॉमिनेट हुई है. इसे भी पढ़ें- JNU">https://lagatar.in/stones-pelted-at-jnu-students-watching-bbc-documentary-on-modi-electricity-cut-off/">JNU

में मोदी पर बनी BBC डाक्यूमेंट्री देख रहे छात्रों पर पत्थरबाजी, बिजली काटी गयी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp