Search

Natural gas की कीमतों में 62 फीसदी की बढ़ोतरी,  सीएनजी और पीएनजी पर पड़ेगा असर

LagatarDesk :  अक्टूबर माह शुरू होते ही आम आदमी पर महंगाई का बोझ बढ़ जाता है. जिसका सीधा असर लोगों की जेब पर पड़ता है. दरअसल सरकार ने नैचुरल गैस की कीमतों में 62 फीसदी की बढ़ोतरी का एलान किया है. प्राकृतिक गैस के दाम ढ़ाई साल बाद बढ़ाये गये हैं. इससे पहले अप्रैल 2019 में इसकी कीमतों में बढ़ोतरी की गयी थी. ऐसे में सीएनजी और पीएनजी महंगा हो सकता है. क्योंकि नैचुरल गैस का उपयोग फर्टिलाइजर, बिजली उत्पादन और सीएनजी गैस बनाने में होता है.

सीएनजी-पीएनजी के दामों में 10 से 11 फीसदी वृद्धि की संभावना

देश भर में पेट्रोल और डीजल की कीमत पहले से  ही आसमान छू रही है. वहीं सरकार ने नैचुरल गैस के दामों में  इजाफा का एलान किया है. अब ऐसे में सीएनजी की सवारी भी काफी महंगी हो जायेगी. रिपोर्ट के अनुसार, प्राकृतिक गैस की कीमतों में वृद्धि से दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में सीएनजी और पीएनजी (रसोई गैस) के दामों में 10 से 11 फीसदी की बढ़ोतरी होने की संभावना है. https://twitter.com/PTI_News/status/1443560219372494848

1.79 डॉलर से बढ़कर 2.90 डॉलर हो गयी नैचुरल गैस की कीमत

नैचुरल गैस की कीमत अक्टूबर 2021 से मार्च 2022 के लिए 2.90 डॉलर (एमएमबीटीयू-मिट्रिक मिलियन ब्रिटिशन थर्मल यूनिट) हो गयी है. अप्रैल-सितंबर 2021  छमाही के लिए यह कीमत 1.79 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू थी. यदि नैचुरल गैस का उत्पादन रिस्की जगहों पर होता है तो इसकी कीमत 6.13 डॉलर एमएमबीटीयू तय की गयी है. इसे भी पढ़े : 68">https://lagatar.in/after-68-years-air-india-in-tata-groups-bag-won-the-bid-by-paying-the-highest-price/">68

साल बाद टाटा ग्रुप की झोली में एयर इंडिया, सबसे ज्यादा कीमत लगाकर जीती बोली

साल में दो बार तय की जाती है नैचुरल गैस की कीमत

आपतो बता दें कि नैचुरल गैस की कीमत साल में दो बार तय की जाती है. यह छह-छह महीने पर लागू होती है. 30 सितंबर को रेट का निर्धारण अगले छह महीने यानी मार्च तक के लिए होता है. 31 मार्च को रेट का निर्धारण अगले छह महीने यानी 30 सितंबर तक होता है. इसे भी पढ़े : चेकबुक,">https://lagatar.in/from-check-book-cylinder-to-mutual-fund-these-10-rules-changed-from-today-which-will-have-a-direct-impact-on-your-life/">चेकबुक,

सिलेंडर से लेकर म्यूचुअल फंड तक, आज से बदल गये ये 10 नियम, जिसका आपकी जिंदगी पर पड़ेगा सीधा असर [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp