Ranchi : नौतपा नौ दिनों तक भीषण गर्मी से तपाने के बाद आखिरकार रविवार को खत्म हो गया, मौसम ने करवट ली, सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे. 48 डिग्री पहुंच चुके तापमान में भी गिरावट दर्ज की गयी. आचार्य दिव्यानंद और पंडित सुरेंद्र इंद्र गुरु ने ज्योतिषी दृष्टिकोण से बताया कि अस्त चल रहे गुरु तीन जून को उदित हो रहे हैं, इससे मौसम का मिजाज बदलेगा. झमाझम बारिश होगी, गर्मी से भी राहत मिलेगी. मॉनसून का कम डाउन भी शुरू हो जायेगा. इंद्र गुरु ने बताया कि इस बार कृष्ण पक्ष 14 दिनों का ही है. इस पक्ष की घटना शुभकारी होता है. कृष्ण पक्ष में गुरु और शुक्र तारा के एक ही राशि पर रहने से वर्षा के प्रबल योग बन रहे हैं. इस बार अच्छी खेती के साथ देश की आर्थिक स्थिति भी सुदृढ़ होगी.
इसे भी पढे़ं – शाह ने 150 जिला अधिकारियों को फोन किया, धमकाया… निर्वाचन आयोग ने जयराम रमेश के आरोप का प्रमाण मांगा
केंद्र में फिर से मोदी सरकार : दिव्यानंद
दिव्यानंद ने बताया कि ग्रहों का अस्त और उदय होना जातको पर गहरा प्रभाव डालता है. ज्येष्ठ कृष्ण द्वादशी तीन जून को पूर्व दिशा में गुरु तारा का उदित होना मंगलकारी रहेगा. राजनीतिक और आर्थिक स्थिति पर भी इसका गहरा असर दिखेगा. देश में राजनीतिक उत्थल पुत्थल तो रहेगी, लेकिन केंद्र में सत्ता परिर्वतन का योग नहीं बन रहा है. मोदी सरकार पूर्ण बहुमत से सत्ता में फिर से आयेगी.
चिंतनीय है मौसम विभाग का अनुमान
मौसम विभाग का अनुमान चिंतनीय है, मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार, नौतपा समाप्त होने के बाद दो-चार दिन तो गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी. लेकिन इसे बाद फिर से तापमान में अत्याधिक बढ़ोत्तरी के आसार हैं. अनुमान तो यह है कि सात जून के बाद कहीं-कहीं तापमान 45 डिग्री पार भी जा सकता है, नौतपा के बाद भी यदि स्थिति नहीं बदली तो परेशानी बढ़ जायेगी. बिजली और पानी संकट के साथ स्वास्थ्य पर भी खतरा मंडराने लगेगा. डिहाईड्रेशन, हीट स्ट्रोक के खतरे भी बढ़ जायेंगे.
इसे भी पढ़ें –गिरिडीह : जंगल से भटक कर आये घायल हिरण को ग्रामीणों ने पकड़कर वन विभाग को सौंपा