Search

नव युवक संघ दुर्गा पूजा समिति ने लोअर चुटिया में पूजा पंडाल का किया भूमि पूजन

Ranchi : नव युवक संघ दुर्गा पूजा समिति ने सोमवार को लोअर चुटिया स्थित महादेव मंडा के प्रांगण में बड़ा एवं भव्य दुर्गा पूजा महोत्सव के लिए पूजा पंडाल का भूमि पूजन (खुटी पूजा) किया. भूमि पूजन में समिति के उपाध्यक्ष अमित साहू बैठे. पुरोहित जनार्दन पांडे ने विधिवत रूप से पूजा-अर्चना संपन्न कराया. इस पूजन कार्यक्रम में मुख्य रूप से समिति के अध्यक्ष राजकुमार महतो, राधेश्याम केसरी, संजय प्रसाद, अरविंद कुमार, प्रमोद गोप, रवि गोप, मनोज गोप, लालो महतो, मिथिलेश गोप, राजू गोप, रवि महतो, धनंजय सिंह, सुमित महतो, राजू गोप, चुन्नू गोप, गुल्लू गोप, महावीर रजक, अमर चौधरी, जसवंत प्रसाद साहू, करण कुमार महतो, विवेक महतो, गौतम महतो, दीपक बारला, तपन कुमार महतो, कृष्णा गोप, बादल महतो, अशोक गोप, भोला केसरी, अमित लोहरा, अंवित गोप, शिवम गोप, संजय वर्मा, उमेश गोप, दिलीप गोप, अमरदेव महतो आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : स्वर्णिम">https://lagatar.in/swarnim-neeraj-the-golden-target-pierced-by-javelin-in-the-world-athletics-championship/">स्वर्णिम

नीरज, वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाला से भेदा गोल्डन लक्ष्य
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp