Search

नवीन सरना कॉलेज छात्रावास में तोड़फोड़, 350 अज्ञात लोगों ने मचाया उत्पात

Ranchi : बुधवार को हरमू स्थित गंगानगर के पास रोड नंबर 2 में स्थित नवीन सरना कॉलेज छात्रावास में तोड़फोड़ हुई है. तोड़फोड़ बाहर से आये लगभग 350 लोगों ने की है. अज्ञात लोगों ने छात्रों के सामान को कुएं में डाल दिया. जिसके बाद वहां रह रहे छात्रों मे डर का माहौल बना हुआ है. बताया जा रहा है हॉस्टल में तोड़फोड़ जमीन विवाद के कारण हुई है. जमीन विवादास्पद है रांची पुलिस इसकी जांच कर रही है. इसे भी पढ़ें - CAG">https://lagatar.in/cag-report-the-health-department-played-with-health-gave-expired-vaccine-to-410-children-in-ramgarh/">CAG

रिपोर्ट: हेल्थ डिपार्टमेंट ने किया स्वास्थ्य से खिलवाड़, रामगढ़ में 410 बच्चों को दिया एक्सपायर्ड टीका,देवघर में 4185 मरीजों को लगाया नकली डेक्सोना इंजेक्शन

सुबह 10:30 बजे हॉस्टल पहुंचे थे बदमाश 

छात्रों ने बताया कि आज सुबह लगभग 10:30 बजे सभी लोग ट्यूशन पढ़ने गये हुए थे. तभी कुछ अज्ञात लोग हॉस्टल में घुस आये और तोड़फोड़ शुरू कर दी. उनके सामानों को भी कुएं में डाल दिया. जैसे ही सभी छात्र हॉस्टल में पहुंचे और सामानों को ढूंढने लगे तो देखा कि सामान कुएं में पड़ा हुआ है. इसे भी पढ़ें -10">https://lagatar.in/naxalite-mrityunjay-bhuyan-rewarded-10-lakhs-escaped-leaving-old-mountain/">10

लाख का इनामी नक्सली मृत्युंजय भूंइयां बूढ़ा पहाड़ छोड़कर फरार

थाना प्रभारी ने कहा कि तमाशा मत करो

जब इसकी शिकायत के लिए पुलिस प्रशासन को फोन किया तो सुखदेव थाना प्रभारी ने कहा कि तमाशा मत करो. जिसके बाद से वहां रहरहे लोग काफी डर गये है. उन्हें यहां रात गुजारने में भी डर लग रहा है. थाना प्रभारी ने छात्रों से कहा कि अभी तक किसी ने थाना आकर शिकायत दर्ज नहीं करायी है. इसे भी पढ़ें -बर्मामाइंस">https://lagatar.in/burmaines-sapna-kinnar-murder-case-case-of-hiding-evidence-by-killing-husband-dheeraj-nayak/">बर्मामाइंस

सपना किन्नर हत्याकांड : पति धीरज नायक पर हत्या कर साक्ष्य छिपाने का केस [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp