Search

नवजोत सिद्धू के बदले तेवर, कहा - मरते दम तक रहूंगा राहुल और प्रियंका का वफादार

New delhi :  पंजाब">https://www.livehindustan.com/topic/navjot-singh-sidhu-resigns-from-punjab-congress-chief?utm_source=LHStory&utm_medium=Auto_Backlink_Topic">पंजाब

कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के रंग ढ़ंग से इन दिनों बदले बदले से हैं. याद कीजिये नवजोत सिंह सिद्धू कभी भाजपा के लिये किस तरह शेरो शायरी करते थे. पर जब से उन्होंने कांग्रेस का दामन थामा है. अब कांग्रेस आलाकमान को खुश करने में लगे हैं. नवजोत सिंह सिद्धू ने सोमवार को कहा कि वह  मरते दम तक राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के वफादार रहेंगे. हालांकि वे चरणजीत सिंह चन्नी सरकार में कुछ नियुक्तियों को लेकर सिद्धू नाराज थे, उन्होंने इस्तीफा भी दे दिया था, हालांकि पार्टी हाई कमान उनको मनाने में कामयाब रही. जिसके बाद सिद्धू ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया. इसे भी पढ़ें-नीतीश">https://lagatar.in/jagdanands-support-to-nitish-if-a-rjd-leader-is-caught-drinking-then-expelled-from-the-party/">नीतीश

को जगदानंद का समर्थन, राजद का कोई नेता शराब पीते पकड़ाया, तो पार्टी से निष्कासित

पंजाब मॉडल में 50 फीसदी कोटा दिया जाना चाहिए

नवजोत सिंह सिद्धू ने सोमवार को लुधियान में कहा तीन  महीने में जो काम हुए हैं वह पिछले साढ़े चार साल में नहीं हुए थे. मैं मरते दम तक राहुल, प्रियंका गांधी के प्रति वफादार रहूंगा. यूपी में प्रियंका गांधी ने 2022 के चुनावों में महिलाओं के लिए 40 फीसदी आरक्षण की घोषणा कीं हैं. मैं कहूंगा, हमारे पंजाब मॉडल में 50 फीसदी कोटा दिया जाना चाहिए.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp