नवरात्र को लेकर लोगों में उत्साह
मंदिर के पुजारी सह न्यास समिति के सचिव शुभाशीष पांडा ने बताया कि इस बार 8 दिनों का ही नवरात्र रहेगा. रजरप्पा में बिहार, बंगाल और यूपी, समेत झारखंड के विभिन्न स्थानों से लोग पूजा करने रजरप्पा मंदिर पहुंच रहे हैं. पूरे रामगढ़ में नवरात्र को लेकर उत्साह है. रजरप्पा मंदिर में विशेष साज-सज्जा की गई है. आकर्षक रूप से सजाया गया है. पूरा मंदिर परिसर दुर्गा पाठ से गूंज रहा है. इसे भी पढ़ें- पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-gifted-oxygen-plants-to-35-states-and-union-territories/">पीएममोदी ने 35 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को ऑक्सीजन प्लांटों की सौगात दी
एसपी ने लिया जायजा
बता दें कि नवरात्र में लोग देश के अलग-अलग राज्यों से आकर मां की आराधना करते हैं. ऐसे में आम दिनों की तुलना में नवरात्र में श्रद्धालुओं की संख्या अधिक रहती है. लोगों की मान्यता है कि सच्चे मन से मां से जो कुछ मांगा जाए मां जरूर देती है. मां सबकी झोली भरती है. नवरात्र के पहले दिन रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार पूजा करने पहुंचे और आशीर्वाद लिया. नवरात्र को लेकर सुरक्षा का जायजा लिया. इसे भी पढ़ें- पीएम">https://lagatar.in/bjp-workers-sent-congratulatory-letters-on-completion-of-20-years-of-pm-modis-good-governance/">पीएममोदी के सुशासन के 20 वर्ष पूरे होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भेजा अभिनंदन पत्र [wpse_comments_template]
Leave a Comment