Search

नौसेना प्रमुख दिनेश त्रिपाठी, उमर अब्दुल्ला पीएम मोदी से मिले

NewDelhi : नौसेना प्रमुख दिनेश के त्रिपाठी आज शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के लिए उनके आवास पहुंचे. पहलगाम आतंकी हमले के बाद दोनों की मुलाकात बेहद अहम मानी जा रही है. इससे पहले जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की. पहलगाम आतंकी हमले के बाद उनकी पीएम मोदी से पहली मुलाकात थी. खबर है कि दोनों नेताओं के बीच बैठक लगभग 30 मिनट तक चली. मीटिंग में पहलगाम हमले और उसके बाद पैदा हुई सुरक्षा स्थिति सहित राज्य के अन्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की खबर है. बता दें कि इससे पूर्व नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने सिंधु जल समझौते को लेकर कहा, भारत गांधी का देश है, हमने उन्हें (पाकिस्तान को) धमकी दी है कि हम पानी रोक देंगे, लेकिन हम उन्हें मारेंगे नहीं. हम उनके जितने क्रूर नहीं हैं. सिंधु जल समझौते पर  जम्मू-कश्मीर के लोगों को विश्वास में नहीं लिया उन्होंने कहा, जब सिंधु जल समझौते पर हस्ताक्षर किये गये थे, तब जम्मू-कश्मीर के लोगों को विश्वास में नहीं लिया गया था. यह समझौता जम्मू-कश्मीर के लिए नुकसानदायी साबित हुआ है. उन्होंने भारत सरकार से अपील की कि वह उस पानी को जम्मू के लोगों तक पहुंचाने की योजना अमल में लाय़ें. भारतीय बंदरगाहों पर पाकिस्तानी जहाजों के आने पर रोक

जान लें कि आज शनिवार को भारत ने पाकिस्तान को लेकर दो और सख्त फैसले किये.पहला यह कि  भारत ने डायरेक्ट और इनडायरेक्ट आयात पर बैन लगा दिया है.  भारतीय बंदरगाहों पर पाकिस्तानी जहाजों के आने पर भी रोक लगा दी है. इसके अलावा  सरकार ने सभी डाक सेवाएं भी पाकिस्तान के लिए बंद कर दीं.

इसे भी पढ़ें : दिल्ली">https://lagatar.in/delhi-network-of-bangladeshi-infiltrators-busted-75-arrested/">दिल्ली

: बांग्लादेशी घुसपैठियों के नेटवर्क का भंडाफोड़, 75 गिरफ्त में

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp