Search

नवाब मलिक की नौवीं प्रेस कॉन्फ्रेंस,  समीर वानखेड़े ने भाजपा नेता के साथ मिल कर आर्यन खान के अपहरण की साजिश रची

Munbai : महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने आरोप लगाया कि साजिश के तहत आर्यन खान को किडनैप किया गया था, समीर वानखेड़े ने भाजपा नेता(मोहित कंबोज) के साथ मिलकर फिरौती के लिए यह साजिश रची और छोड़ने के लिए 25 करोड़ रुपये की मांग की.  महाराष्ट्र के मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता नवाब मलिक ने मुंबई में आज रविवार सुबह 10 बजे नौवीं बार प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस संवाददाता सम्मेलन में नवाब मलिक एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े और भाजपा नेता मोहित कंबोज पर कई गंभीर आरोप लगाये. नवाब मलिक ने कहा कि एनसीबी के मुख्यालय में बाहरी लोगों की एंट्री कैसे हो सकती है. कहा कि क्रूज ड्रग्स केस पूरी तरह से फर्जी है. नवाब मलिक ने कहा कि कोई बाहरी व्यक्ति किसी आरोपी को कैसे ले जा सकता है। आरोप लगाया कि किरण गोसावी नाम का शख्स आर्यन खान का बयान ले रहा था जो कि खुद दूसरे मामले में आरोपी रह चुका है. मलिक ने फिर कहा कि एनसीबी ने क्रूज ड्रग्स केस में 11 लोगों को हिरासत में लिया था लेकिन इसमें तीन लोगों को क्यों छोड़ा. इसे भी पढ़ें : भारत">https://lagatar.in/india-lifts-ban-on-italian-defense-company-leonardo-spa-linked-to-agustawestland-conditions-apply/">भारत

ने अगस्तावेस्टलैंड से जुड़ी इटली की डिफेंस कंपनी लिओनार्डो एसपीए से प्रतिबंध हटाया, शर्तें लागू

मेरी पीसी के बाद वानखेड़े और कंबोज कब्रिस्तान में मिले

नवाब मलिक ने कहा कि छह अक्तूबर को मेरी प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई थी सात अक्तूबर को वानखेड़े और मोहित कंबोज  ओशिवारा के कब्रिस्तान में मिले.  इनका नसीब अच्छा था कि उस दौरान सीसीटीवी बंद था. वानखेड़े साहब घबराहट में चले गये कि कोई उनका पीछा कर रहा है. आरोप लगाया कि  वानखेड़े का एक ही खेल है कि ड्रग का धंधा चलता रहे. ड्रग माफिया को संरक्षण दिया जाये. इतना ही नहीं वानखेड़े फिल्म जगत के लोगों को डराकर हजारों करोड़ की उगाही के खेल में भी शामिल हैं.

आर्यन खान को छोड़ने के लिए 25 करोड़ की फिरौती मांगी  

नवाब मलिक ने कहा कि साजिश के तहत आर्यन खान को किडनैप किया गया था। समीर वानखेड़े ने भाजपा नेता के साथ मिलकर फिरौती के लिए यह साजिश रची और छोड़ने के लिए 25 करोड़ रुपये की मांग की थी.  नवाब मलिक ने आरोप लगाते हुए कहा कि एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े ने भाजपा नेता मोहित कंबोज की मदद से साजिश रची.  मोहित कंबोज पहले भी उगाही का काम करता था. उन्होंने आरोप लगाया कि मोहित कंबोज पर 1100 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी का आरोप था. इसे भी पढ़ें : मुंबई">https://lagatar.in/mumbai-crime-branch-alleges-sachin-used-to-extort-money-from-cricket-bookies-at-the-behest-of-parambir-singh/">मुंबई

 क्राइम ब्रांच का आरोप, परमबीर सिंह के कहने पर सचिन वझे क्रिकेट सट्टेबाजों से रंगदारी वसूलता था

मोहित कंबोज की समीर वानखेड़े से गहरी दोस्ती है

वो पहले कांग्रेस नेताओं के पीछे रहता था, लेकिन सरकार बदलने के बाद वो भाजपा का करीबी बन गया. मलिक ने कहा कि मोहित कंबोज की समीर वानखेड़े से गहरी दोस्ती है. दोनों मिलकर उगाही का धंधा चलाया. दोनों ने ही साजिश के तहत आर्यन खान को किडनैप किया था. उन्होंने कहा कि आर्यन खान ने क्रूज पार्टी की टिकट नहीं खरीदा था, बल्कि प्रतीक गाबा और आमिर फर्नीचरवाला ही उन्हें वहां लाये थे. यह  साफ तौर पर अपहरण और फिरौती का मामला है. इसे भी पढ़ें : हरियाणा">https://lagatar.in/bjp-mp-threatens-to-hold-leaders-hostage-in-haryana/">हरियाणा

में नेताओं को बंधक बनाने पर भाजपा सांसद की धमकी, आंख उठाई तो निकाल लेंगे, हाथ उठाया तो काट देंगे, विवाद

समीर वानखेड़े के पिता ने बॉम्बे हाईकोर्ट में  नवाब मलिक के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया 

ड्रग्स केस में विवाद में चल रहे एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े के पिता ध्यानदेव काचरूजी वानखेड़े ने बॉम्बे हाईकोर्ट में महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है. अपने केस में समीर वानखेड़े के पिता ने नवाब मलिक पर चरित्र और प्रतिष्ठा को क्षति पहुंचाने का आरोप लगाया है.   समीर वानखेड़े के वकील अर्शद शेख ने कहा कि नवाब मलिक, वानखेड़े के परिवार पर रोजाना झूठे आरोप लगा रहे हैं। मलिक उनके परिवार को फ्रॉड कह रहे हैं और उनके धर्म पर सवाल उठाते हुए कह रहे हैं कि वे हिंदू नहीं हैं,  इतना ही नहीं मलिक उनकी बेटी यास्मीन के करियर को भी बर्बाद कर रहे हैं, जो एक क्रिमनल लॉयर हैं.

मोहित कंबोज ने नवाब मलिक के खिलाफ 100 करोड़  का मानहानि का केस किया

वानखेड़े के वकील ने कहा कि मलिक ने वानखेड़े के परिवार के सदस्यों के नाम, चरित्र, प्रतिष्ठा और सामाजिक छवि को धूमिल करने की कोशिश में लगे हैं. इससे पहले भाजपा नेता मोहित कंबोज ने भी नवाब मलिक के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि का केस ठोका था। नवाब मलिक लगातार भाजपा नेता मोहित कंबोज और उनके परिवार पर भी गंभीर आरोप लगा रहे थे। [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp