Search

नवादा: सड़क किनारे मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

Nawada: सड़क के किनारे एक युवक का शव मिला. घटना की खबर फैलते ही लोगों की भीड़ जुट गई. मृतक की पहचान पथरा सिंधुवारी गांव निवासी सत्येंद्र यादव के रूप में हुई है. मृतक के भाई कपिल यादव ने बताया कि सत्येंद्र को बोझा लाने के लिए घर से निकले थे. जब वह वापस नहीं लौटे तो सुबह खबर मिली कि सड़क किनारे उनका शव पड़ा है. घटना की सूचना पर डीएसपी सुनील कुमार पहुंचे और जांच में जुट गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. परिवार का कहना है कि उसकी हत्या की गई है. कह कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. वहीं परिजनों की निशानदेही पर पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिय है. डीएसपी का कहना है कि प्रथम दृष्टया में मामला हत्या का लग रहा है. शव की स्थिति से स्पष्ट है कि हत्या के बाद उसे सड़क किनारे फेंका गया है. इसे भी पढ़ें – वक्फ">https://lagatar.in/waqf-amendment-bill-will-be-presented-in-lok-sabha-on-april-2-approved-in-meeting-of-business-advisory-committee/">वक्फ

संशोधन बिल दो अप्रैल को लोकसभा में होगा पेश,बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में लगी मुहर

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp