Search

नवादा : नशे में धुत पति ने पत्नी की गोली मारकर की हत्या, फरार

Bihar :  बिहार में शराबबंदी लागू हुए नौ साल से अधिक समय बीत जाने के बावजूद अवैध शराब की तस्करी और शराब सेवन से जुड़े अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला नवादा जिले से सामने आया है, जहां रजौली थाना क्षेत्र के पुरानी हरदिया स्थित कचहरियाडीह गांव में शराब के नशे में धुत्त गोपाल मिश्रा ने घरेलू विवाद के दौरान अपनी पत्नी गीता देवी को गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.

 

आरोपी पति की गिरफ्तारी की मांग

गोपाल के घरवालों के अनुसार, आरोपी लंबे समय से शराब का आदि था और अकसर नशे में घर में कलह करता था. घटना के बाद मायकेवालों में कोहराम मच गया है. उन्होंने आरोपी पति की गिरफ्तारी और कड़ी से कड़ी सजा दिये जाने की मांग की है.

 

इधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस आरोपी पति की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp