Search

नवादा: बैट्री दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

Nawada: बैट्री दुकान में आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया. घटना रजौली नगर क्षेत्र के ब्लॉक रोड की है. जहां हरि दर्शन बैटरी दुकान में देर रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. जब घरवालों को पता चला तो उन्होंने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. गृहस्वामी का घर दुकान के ऊपर ही है. ऐसे में उन्हें जल्द ही आग लगने की जानकारी हो गई. सूचना मिलने पर अपर थानाध्यक्ष अजय कुमार मौके पर पहुंचे. वहीं फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां भी पहुंची और तुरंत आग बुझाने में जुट गईं. स्थानीय लोगों ने भी आसपास के घरों से पानी लाकर आग बुझाने में मदद की. एक घंटे की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया. दुकान के ऊपर रह रहे परिवार का सामान भी आग की चपेट में आ गया. दुकान संचालक कमलेश प्रसाद ने बताया कि बैटरी और बाइक पार्ट्स समेत करीब पांच लाख रुपये का सामान जल गया. साथ ही बगल के जनरल स्टोर का पचास हजार रुपये का सामान भी जल गया. अग्निशमन पदाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही सबकुछ स्पष्ट हो जाएगा. इसे भी पढ़ें – पश्चिम">https://lagatar.in/west-bengal-supreme-court-confirms-calcutta-high-courts-decision-25753-teachers-appointments-cancelled/">पश्चिम

बंगाल : सुप्रीम कोर्ट की कलकत्ता हाईकोर्ट के फैसले पर मुहर, 25,753 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द, वेतन लौटाना होगा

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp