Search

नवादा : चलती बस में गिरा हाई टेंशन तार, चार लोगों की झुलसकर मौत

Nawada : नवादा के नारदीगंज प्रखंड में चलती बस पर बिजली का हाई टेंशन तार टूटकर गिर गया. बस में करंट दौड़ने से बस पर सवार चार लोगों की झुलसने से दर्दनाक मौत हो गयी. घटना के बाद मौक़े पर चीफ पुकार मच गई. घटना उस वक्त हुई जब रास्ते में गिरे हुए पेड़ को हटाने की कोशिश की जा रही थी. जानकारी के मुताबिक, बस सवार लोग नालंदा के राजगीर से गया के खिजरसराय की तरफ जा रहे थे, तभी बिजली का हाई टेंशन तार टूटकर बस पर गिर गया. जिससे पूरी बस में करंट दौड़ गया और बस सवार चार लोग झुलस गए इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौक़े पर पहुंची और झुलसे लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. तीन लोगों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. जबकि एक की इलाज के दौरान मौत हो गई.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp