: बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरा घायल
बाबा रामदेव और बाबा बागेश्वर पर भी बोला हमला
alt="" width="600" height="400" /> जेडीयू नेता ने पीएम मोदी के साथ-साथ बाबा बागेश्वर और योगगुरु रामदेव बाबा पर भी जमकर अपनी भड़ास निकाली. गुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि बाबा रामदेव भारतीय नहीं हैं. पाकिस्तान के लश्कर-ए-तैयबा से उनका कनेक्शन है. इसकी जांच होनी चाहिए. संपत्ति कहां से आई इतनी इसकी भी जांच होनी चाहिए. साथ ही बाबा बागेश्वर पर हमला करते हुए कहा कि पता नहीं वह कौन है, क्या है. उनके बारे में नहीं जानते, लेकिन हम देश के संविधान और अदालत को जानते हैं. इस तरह के बहरूपिया की जगह हमारे देश में नहीं है. कपड़ा और मेकअप कर हमारे देश को गुमराह नहीं कर सकता है. इसे भी पढ़ें: पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-inaugurated-the-aero-india-show-in-bengaluru-said-new-india-of-21st-century-will-not-lose-any-chance/">पीएम
मोदी ने बेंगलुरु में एयरो इंडिया शो का किया उद्घाटन, कहा- नया भारत नहीं खोयेगा कोई मौका [wpse_comments_template]