Search

नवादा: JDU नेता का बयान, फौज में मुसलमानों को जगह दे पीएम, बोले रामदेव बाबा नहीं हैं भारतीय

Nawada: नवादा में मरकजी इदारा-ए-शरिया की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमे जेडीयू के वरिष्ठ नेता और पूर्व एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी भी शामिल हुए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गुलाम रसूल बलियावी ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने पीएम पर हमला करते हुए कहा कि अगर पाकिस्तान से निपटने में डर लग रहा है तो 30 परसेंट फौज में मुसलमानों को जगह दी जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि जब पाकिस्तान मिसाइल बनाकर भारत को दिखा रहा था तो कोई नागपुर से बाबा जवाब देने नहीं आए थे. एक मुसलमान का बेटा ही सामने आया था. जिसका नाम एपीजे अब्दुल कलाम है. इसे भी पढ़ें: बहरागोड़ा">https://lagatar.in/bahragora-an-unknown-vehicle-collided-with-a-bike-rider-one-died-the-other-injured/">बहरागोड़ा

: बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरा घायल

बाबा रामदेव और बाबा बागेश्वर पर भी बोला हमला

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/02/Untitled-169.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> जेडीयू नेता ने पीएम मोदी के साथ-साथ बाबा बागेश्वर और योगगुरु रामदेव बाबा पर भी जमकर अपनी भड़ास निकाली. गुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि बाबा रामदेव भारतीय नहीं हैं. पाकिस्तान के लश्कर-ए-तैयबा से उनका कनेक्शन है. इसकी जांच होनी चाहिए. संपत्ति कहां से आई इतनी इसकी भी जांच होनी चाहिए. साथ ही बाबा बागेश्वर पर हमला करते हुए कहा कि पता नहीं वह कौन है, क्या है. उनके बारे में नहीं जानते, लेकिन हम देश के संविधान और अदालत को जानते हैं. इस तरह के बहरूपिया की जगह हमारे देश में नहीं है. कपड़ा और मेकअप कर हमारे देश को गुमराह नहीं कर सकता है. इसे भी पढ़ें: पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-inaugurated-the-aero-india-show-in-bengaluru-said-new-india-of-21st-century-will-not-lose-any-chance/">पीएम

मोदी ने बेंगलुरु में एयरो इंडिया शो का किया उद्घाटन, कहा- नया भारत नहीं खोयेगा कोई मौका
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp