Nawada: बिहार में भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में शुक्रवार को निगरानी विभाग ने छापेमारी की. निगरानी विभाग ने आय से अधिक संपत्ति मामले में वन एवं पर्यावरण विभाग के रेंज अफसर अखिलेश्वर प्रसाद के यहां छापेमारी की. नवादा और पटना में उनके ठिकाने पर विशेष निगरानी इकाई का छापा पड़ा. मिली जानकारी के अनुसार स्पेशल विजिलेंस कोर्ट से सर्च वारंट मिलने के बाद विशेष निगरानी इकाई (SVU) यह कार्रवाई कर रही है.
इसे भी पढ़ें- SC/ST को प्रमोशन में आरक्षण के मानकों में हस्तक्षेप करने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार
आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज
एसवीयू पटना के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नैयर हसनैन खान ने बताया कि वन एवं पर्यावरण विभाग के रेंज अफसर अखिलेश्वर प्रसाद के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया है. शुक्रवार की सुबह इस अधिकारी के पटना और नवादा स्थित आवास पर एक साथ छापेमारी की गई. इस दौरान बड़ी मात्रा में कैश और गहने बरामद किए गए. एसवीयू के डीएसपी चंद्रभूषण ने बताया कि स्पेशल विजिलेंस यूनिट में एक शिकायत आई थी. इसके बाद मुकदमा दर्ज कर घर की तलाशी शुरू की गयी. डीएसपी ने बताया कि छापेमारी में अब तक 35 लाख रुपए नगद और 1 किलो सोना मिला है. बाकी तलाशी होने के बाद पता चलेगा. छापेमारी में इंस्पेक्टर रंजीत कुमार और शकील खां समेत विशेष निगरानी इकाई की एक विशेष टीम लगी है.
इसे भी पढ़ें- कैबिनेट का फैसला : नये वाहन खरीदने पर बिहार सरकार टैक्स में देगी छूट