Search

नवादा: सड़क हादसे में दो युवकों की मौत

Nawada: सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. घटना जिले के जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के भेलवा गांव के पास हुई. मृतकों की पहचान नारदीगंज प्रखंड के फतेहपुर गांव के निवासी पप्पू कुमार और सूरज कुमार के रूप में हुई है. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार दोनों मृतक दोस्त थे और हिसुआ से बाइक से आ रहे थे. तभी अज्ञात गाड़ी ने धक्का मार दिया. जिसके कारण दोनों की मौत हो गई. बताया जाता है कि दोनों ही दोस्त घूमने के लिए बाइक से निकले थे. लौटने के क्रम में यह हादसा हो गया. इसमें मृतक सूरज कुमार की पत्नी तीन महीना से गर्भवती है. वहीं मृतक पप्पू की अभी शादी नहीं हुई थी. थाना प्रभारी रूपा कुमारी ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और दोनों शव को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद स्थानीय लोग जमा हो गए. उन्होंने पुलिस प्रशासन से तेज रफ्तार चलने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. इसे भी पढ़ें – राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-priyanka-gandhi-and-other-congress-mps-from-kerala-protest-against-mnrega-wages/">राहुल

गांधी, प्रियंका गांधी सहित केरल के कांग्रेस के सांसदों का मनरेगा मजदूरी को लेकर प्रदर्शन

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp