Search

नावाडीह : ओबीसी आवासीय विद्यालय भवन निर्माण में अनियमितता का आरोप

ग्रामीणों ने सीओ व मुखिया से की शिकायत, मुखिया करेंगी भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता से शिकायत
Nawadih (Bokaro) : बेरमो अनुमंडल के नावाडीह प्रखंड स्थित ऊपरघाट के लहिया ग्राम में ओबीसी आवासीय विद्यालय भवन के निमार्ण में अनियमितता का आरोप लग रहा है. आसपास के ग्रामीणों ने भवन निर्माण में अनियमितता की शिकायत नावाडीह सीओ और पंचायत के मुखिया से की है. ग्रामीण ग्रामीण सदरुल अंसारी, क्यूम अंसारी और शहाबुद्दीन अंसारी ने कहा कि संवेदक की ओर से भवन के नींव निर्माण में ही मानक के अनुसार सीमेंट, सरिया और बालू का मिश्रण नहीं किया जा रहा है. जब भवन के नींव में ही गड़बड़ी होगी तो भवन के भविष्य पर चिंता होना लाजिमी है. नारायणपुर पंचायत की मुखिया जयंती देवी ने कहा कि भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता से मिलकर शिकायत की जाएगी.

                        सीओ ने क्या कहा

नावाडीह सीओ अशोक कुमार सिन्हा ने कहा कि ग्रामीणों की शिकायत मिली है. किसी भी सूरत पर निर्माण कार्य में अनिमियता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. यह">https://lagatar.in/nawadih-on-the-initiative-of-ministers-son-traffic-started-on-the-road-after-five-days/">यह

भी पढ़ें : नावाडीह : मंत्री पुत्र की पहल पर पांच दिन बाद सड़क पर हुआ आवागमन चालू [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp