Search

नावाडीह : साली की शादी में जा रहा जीजा सड़क दुर्घटना में घायल

नहीं पहना था हेलमेट सिर में लगी है गंभीर चोट
Nawadih ( Bokaro) : फुसरो-डुमरी मुख्य पथ के पंद्रह माइल के निकट सड़क दुर्घटना में गोमो निवासी खिरोधर महतो 43 (वर्ष) घायल हो गया. घायल का नावाडीह पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्राथमिक उपचार कराया, यहां से उसे बोकारो रेफर कर दिया गया है. खिरोधर महतो बाइक से साली की शादी में भाग लेने ससुराल चपरी जा रहा था. इस क्रम में पंद्रह माइल के समीप सीमेंट लदे ट्रक संख्या JH 02BL 6588 से बाइक टकरा गई. इससे खिरोधर महतो को गंभीर चोटें लगीं. हेलमेट नहीं पहनने के कारण उसके सर पर गंभीर चोट लगी है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=680335&action=edit">यह

भी पढ़ें: बेरमो : आवंटित राशि की जानकारी नहीं मिली तो वार्ड सदस्य करेंगे आंदोलन [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp