भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद हजारीबाग के सौजन्य से उपलब्ध कराए गए सब्जी व धान के बीज
Nawadih ( Bokaro) : नावाडीह प्रखंड के सदर पंचायत स्थित आदर्श ग्राम विकास सेवा समिति कार्यालय में 28 जुलाई को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद हजारीबाग के सौजन्य से अनुसूचित जाति के किसानों के बीच विभिन्न प्रकार के सब्जी व धान बीज का वितरण किया गया. प्रखंड प्रमुख पुनम देवी, जिला परिषद सदस्य फुलमती देवी एवं आदर्श ग्राम विकास सेवा समिति के सचिव बासुदेव शर्मा ने संयुक्त रूप से बीज का वितरण किया. प्रमुख ने कहा कि किसानों के लिए खेती को आसान बनाने के लिए यह योजनाएं चलाई जा रही हैं. जिप सदस्य फुलमती देवी और समिति के सचिव बासुदेव शर्मा ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद हजारीबाग का धन्यवाद दिया. मौके पर निहाल ओझा, आशीष मिश्रा, राजु कुमार, गिरिश कुमार, रंजीत कुमार, अजय शर्मा, अनवर अंसारी, भूनेश्वर महतो, बाबुलाल साव, सहित कई किसान मौजद थे.
यह भी पढ़ें : बेरमो : विश्व प्राकृतिक संरक्षण दिवस पर स्कूलों में कार्यक्रम का हुआ आयोजन