Search

लोहरदगा के प्रभावित इलाकों में नक्सल गतिविधियां हुईं तेज

Lohardaga : जिले के उग्रवाद प्रभावित इलाकों में नक्सल गतिविधियां तेज हुई हैं. हाल के दिनों में  नक्सल गतिविधियां तेज हुई हैं और नक्सली विभिन्न विकास योजनाओं में एक बार फिर से लेवी वसूलने लगे हैं. लोगों को डरा कर पैसे की वसूली भी शुरू कर दी है. पुलिस पूरे मामले पर नजर रख रही है और पेशरार व किस्को प्रखंड क्षेत्र में लगातार अभियान चला रही है.

पुलिस चला रही सर्च अभियान

नक्सल गतिविधियां पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से लगातार पुलिस के द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है. उग्रवाद प्रभावित इलाके के बोंडोंबार, पाखरगढ़ा, जवाखाड़, सेमरागढ़ा, सिसकारी पहाड़, डहर बाटी, बंगलापाठ समेत अन्य पहाड़ी क्षेत्रों में अभियान चलाया जा रहा है. इसे भी पढ़ें – पार्षद">https://lagatar.in/councilor-sent-legal-notice-to-jmm-leader-if-he-does-not-apologize-will-claim-defamation-of-5-crores/">पार्षद

ने JMM नेता को भेजा लीगल नोटिस, माफी नहीं मांगी तो 5 करोड़ की मानहानि का दावा करेंगी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp