Search

पूर्व विधायक पर नक्सली हमला मामला, एसपी अजय लिंडा का बयान दुर्भाग्यपूर्ण- आशा लकड़ा

Ranchi : रांची मेयर आशा लकड़ा ने बीजेपी के पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर हुए नक्सली हमले पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि नक्सली हमला हमला दुर्भाग्यपूर्ण है. हम इसकी निंदा करते हैं. साथ ही उन्होंने एसपी अजय लिंडा के बयान को भी दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने पूछा कि क्या एसपी को अपने क्षेत्र में हो रही आपराधिक या नक्सल मूवमेंट की जानकारी नहीं होती है ?

जेएमएम की सरकार में अपराधी खुलेआम घटनाओं को दे रहे अंजाम

आशा लकड़ा ने आगे कहा कि इस घटना पर सीएम सह राज्य के गृह मंत्री हेमंत सोरेन की चुप्पी से स्पष्ट है कि जेएमएम अपनी खामियों को छिपाने के लिए पुलिसिया तंत्र से राजनीतिक बयानबाजी करा रही है. जेएमएम की सरकार में अपराधी खुलेआम आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस और खुफिया तंत्र को क्षेत्र की गतिविधियों की पल-पल की जानकारी होती है. फिर एसपी अजय लिंडा किस आधार पर यह कह रहे हैं कि पूर्व विधायक गुरुचरण नायक ने गोयलकेरा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने की सूचना नहीं दी थी. क्या एसपी, स्थानीय थाना प्रभारी या खुफिया तंत्र को गोयलकेरा में आयोजित इस बड़े कार्यक्रम में पूर्व विधायक के शामिल होने की जानकारी नहीं थी ? एसपी अपनी नाकामी को छिपाने के लिए इस प्रकार की गलत बयानबाजी कर रहे हैं. वे अपनी वर्दी पर लगे दाग को धोने की कोशिश कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें-पीएम">https://lagatar.in/how-did-such-a-big-lapse-in-pms-security-happen-home-ministry-sought-report-from-punjab-government/">पीएम

की सुरक्षा में कैसे हुई इतनी बड़ी चूक? गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार से मांगी रिपोर्ट

सीएम को स्वतः इस मामले पर संज्ञान लेना चाहिए

आशा लकड़ा ने कहा कि एक एसपी की ओर से इस प्रकार की बयानबाजी लोमहर्षक है. पूर्व विधायक गुरुचरण नायक ने गोयलकेरा क्षेत्र में अपने मूवमेंट की जानकारी पुलिस को नहीं दी थी. क्या अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र गोयलकेरा में पुलिस सक्रिय नहीं है? यदि पुलिस सक्रिय होती तो नक्सली इतनी बड़ी घटना को अंजाम नहीं दे पाते. उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन पर टिप्पणी करते हुए कहा कि सीएम को स्वतः इस मामले पर संज्ञान लेना चाहिए. वे राज्य के मुख्यमंत्री भी हैं और गृह मंत्री भी. उन्हें तत्काल एसपी अजय लिंडा पर कार्रवाई कर उन्हें निलंबित करने की अनुशंसा करनी चाहिए. पूर्व विधायक पर हुए नक्सली हमले से गोयलकेरा क्षेत्र के ग्रामीण भी अपने जान माल की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. इसे भी पढ़ें-सुरक्षा">https://lagatar.in/security-lapse-case-pm-said-thank-your-cm-that-i-was-able-to-return-alive-till-bathinda-airport/">सुरक्षा

में चूक मामला, PM ने पंजाब के अधिकारियों से कहा- “अपने CM को धन्यवाद कहना कि मैं भटिंडा एयरपोर्ट तक जिंदा लौट पाया
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp