चाईबासा में नक्सलियों की साजिश नाकाम, 10 किलो का शक्तिशाली आईईडी बरामद

Chaibasa: सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है. चाइबासा के एसपी आशुतोष शेखर के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने रविवार को एक दस किलो आईईडी बरामद किया है. आईईडी की बरामदगी टोन्टो थाना क्षेत्र के हाथीबुरू के आस-पास जंगली और पहाड़ी क्षेत्र से हुआ है. सुरक्षाबलों को टारगेट करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा पूर्व में यह दोनों आईईडी लगाया गया था. सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता के सहायता से लैंड माइन को विस्फोट कर नष्ट कर दिया गया. उल्लेखनीय हैं कि नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ सारंडा और कोल्हान क्षेत्र में सक्रिय है. नक्सलियों की सक्रियता को देखते हुए सुरक्षाबलों के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के दौरान नक्सली संगठन के शीर्ष नेता अजय महतो के दस्ते का होने की सूचना पर गुवा थाना के आस पास जंगल में अभियान शुरु किया गया था.
Leave a Comment