Search

नक्सलियों की साजिश नाकाम, पुलिस को निशाना बनाने के लिए लगायी गयी सात लैंडमाइंस बरामद

Chatra : पुलिस ने नक्सलियों की बड़ी  साजिश को नाकाम कर दिया है. एसपी ऋषभ कुमार झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस  ने पुलिस टीम को निशाना बनाने के लिए बिछाया गया सात सीरीज लैंडमाइंस बरामद किया है. ये सभी लैंडमाइंस लावालौंग थाना क्षेत्र के हाहे स्कूल के समीप लगाया गया था. इसे भी पढ़ें - गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-youth-killed-by-ax-police-investigating/38046/">गिरिडीह

: कुल्हाड़ी से मारकर युवक की हत्या, पुलिस कर रही जांच
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/03/bum-2-new.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

अभियान पर निकली थी पुलिस

एसपी ऋषभ कुमार झा के निर्देश पर पुलिस के द्वारा नक्सलियों के खिलाफ लगातार">https://lagatar.in/">लगातार

अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान अभियान पर निकली पुलिस और सीआरपीएफ 190 से की संयुक्त टीम ने लैंडमाइंस बरामद किया है. मौके पर पहुंचे बम निरोधक दस्ते के अधिकारी लैंडमाइंस डिफ्यूज करने में जुटे हुए है. बरामद हुए लैंडमाइंस पांच-पांच किलो के है. इसे भी पढ़ें -सरकारी">https://lagatar.in/second-day-of-nationwide-strike-of-state-run-banks-workers-sitting-on-strike-against-privatization/38051/">सरकारी

बैंकों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल का दूसरा दिन, निजीकरण के खिलाफ धरने पर बैठे कर्मी https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/03/bum-3-new.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

माओवादियों द्वारा लगाई गई लैंडमाइंस के चपेट में आ रहे है पुलिस और ग्रामीण

माओवादियों द्वारा लगाई गई  लैंडमाइंस की चपेट में हर महीने दो पुलिसकर्मी और ग्रामीण आ रहे है. हमले का नया तरीका अपना कर पुलिस पर माओवादी भारी पड़ रहे हैं. माओवादियों लैंडमाइंस ब्लास्ट कर सुरक्षाबलों पर हमला कर रहे है. पिछले एक महीने दौरान माओवादियों ने लैंडमाइंस ब्लास्ट कर चार बार सुरक्षाबलों पर हमला किया. जिनमें चार जवान शहीद हो गए औऱ तीन जवान औऱ एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इसे भी पढ़ें -मुख्यमंत्री">https://lagatar.in/chief-minister-hemant-soren-will-remove-the-asbestos-of-the-asbestos-industry-subodh-kant-sahay/38048/">मुख्यमंत्री

हेमंत सोरेन अभ्रक उद्योग की बदहाली करेंगे दूर: सुबोधकांत सहाय

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp