Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम जिले में सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए नक्सलियों के डंप को ध्वस्त कर दिया. यह मामला जिले के टोंटो थाना क्षेत्र के लुईया वनग्राम का है. नक्सलियों के डंप से जिलेटिन, डेटोनेटर और तीन आईडी समेत बड़ी मात्रा में विस्फोटक व अन्य सामान बरामद किए गए हैं. पश्चिमी सिंहभूम जिला के कोल्हान, सारंडा और पोड़ाहाट जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों की लड़ाई चल रही है. इसी के तहत प्रत्येक दिन सुरक्षा बल के जवान जंगलों में बनाए गये नक्सली डंप ध्वस्त कर उनके मंसूबों को नाकाम करने में जुटे हुए हैं. पश्चिमी सिंहभूम के एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो समेत अन्य नक्सली अपने दस्ते के साथ सारंडा (कोल्हान) क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील हैं. इसके आलोक में चाईबासा पुलिस, कोबरा बटालियन, झारखंड जगुआर व सीआरपीएफ का संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान चलाया जा रहा है. यह भी पढ़ें : ">https://lagatar.in/cwc-meeting-kharge-said-modi-governments-policy-on-pahalgam-attack-is-not-clear/">
CWC की बैठक, बोले खड़गे, पहलगाम हमले पर मोदी सरकार की नीति स्पष्ट नहीं

चाईबासा में नक्सलियों के डंप ध्वस्त, भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त
