Search

एक लाख रुपये का इनामी नक्सली कार्तिक महतो ने किया सरेंडर

Giridih : एक लाख रूपये का इनामी नक्सली कार्तिक महतो ने सरेंडर कर दिया है. कार्तिक महतो ने गिरिडीह पुलिस के समक्ष सरेंडर किया है. पुलिस  उससे पूछताछ कर रही है. हालांकि कार्तिक महतो के सरेंडर करने की कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. जानकारी के अनुसार कार्तिक महतो साल 2018-19 तक पारसनाथ की तराई वाले इलाके में सक्रिय रहा था. इस दौरान नुनुचंद महतो और अन्य बड़े नक्सलियों के दस्ते में रहकर उसने कई घटनाओं को अंजाम दिया था. कार्तिक मूल रूप से खुखरा थाना इलाके के जिलिंगटांड़ के रहने वाला है. कार्तिक के ऊपर कई मामले दर्ज हैं. इसे भी पढ़ें - मुकेश">https://lagatar.in/ambani-joins-jeff-and-elon-musks-club-net-worth-reaches-approx-101-billion-dollar/">मुकेश

अंबानी की संपत्ति 100.6 अरब डॉलर पहुंची, जेफ और एलन मस्क के क्लब में हुए शामिल

भाकपा माओवादी संगठन से मोह भंग हो चुका था

लगभग दो दशक तक नक्सली संगठन में रहे कार्तिक का इन दिनों भाकपा माओवादी संगठन से मोह भंग हो चुका था. वह पिछले कई माह से दूसरे प्रदेश में जाकर मजदूरी भी कर रहा था. वापस लौटने पर उसने पीरटांड थाने में सरेंडर कर दिया. इसे भी पढ़ें -टाटा">https://lagatar.in/farewell-given-to-students-of-final-session-in-political-science-department-of-tata-college/">टाटा

कॉलेज के पॉलिटिकल साइंस विभाग में अंतिम सत्र के विद्यार्थियों को दी गई विदाई

बड़े-बड़े वारदातों को अंंजाम देने लगा था

जानकारी के अनुसार कार्तिक महतो विवाद के कारण नक्सली संगठन में शामिल हुआ था. उसका अपने से विवाद चल रहा था. जिससे तंग आकर वो नक्सली संगठन में शामिल हुआ. इसके बाद वो मारक दस्ते में शामिल होकर बड़े-बड़े वारदातों को अंंजाम देने लगा. इसे भी पढ़ें -सुंदरनगर">https://lagatar.in/minor-kidnapped-from-sundarnagar-with-intention-of-marriage-case-registered/">सुंदरनगर

से नाबालिग का शादी की नीयत से किया अगवा, मामला दर्ज [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp