अंबानी की संपत्ति 100.6 अरब डॉलर पहुंची, जेफ और एलन मस्क के क्लब में हुए शामिल
भाकपा माओवादी संगठन से मोह भंग हो चुका था
लगभग दो दशक तक नक्सली संगठन में रहे कार्तिक का इन दिनों भाकपा माओवादी संगठन से मोह भंग हो चुका था. वह पिछले कई माह से दूसरे प्रदेश में जाकर मजदूरी भी कर रहा था. वापस लौटने पर उसने पीरटांड थाने में सरेंडर कर दिया. इसे भी पढ़ें -टाटा">https://lagatar.in/farewell-given-to-students-of-final-session-in-political-science-department-of-tata-college/">टाटाकॉलेज के पॉलिटिकल साइंस विभाग में अंतिम सत्र के विद्यार्थियों को दी गई विदाई
बड़े-बड़े वारदातों को अंंजाम देने लगा था
जानकारी के अनुसार कार्तिक महतो विवाद के कारण नक्सली संगठन में शामिल हुआ था. उसका अपने से विवाद चल रहा था. जिससे तंग आकर वो नक्सली संगठन में शामिल हुआ. इसके बाद वो मारक दस्ते में शामिल होकर बड़े-बड़े वारदातों को अंंजाम देने लगा. इसे भी पढ़ें -सुंदरनगर">https://lagatar.in/minor-kidnapped-from-sundarnagar-with-intention-of-marriage-case-registered/">सुंदरनगरसे नाबालिग का शादी की नीयत से किया अगवा, मामला दर्ज [wpse_comments_template]
Leave a Comment